देहरादून: परिवहन निगम के कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने पर प्रदेशभर में हड़ताल की चेतावनी दी है. ऐसे में परिवहन निगम द्वारा इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश,हिमाचल,दिल्ली हरियाणा सहित अन्य राज्यों में जाने वाली सभी बसों का संचालन ठप हो जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी यूनियन की इस हड़ताल का समर्थन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कर्मचारी संघ द्वारा किया गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आने वाली लगभग 1500 बसों का भी संचालन भी ठप रहेगा. त्योहारी सीजन में रोडवेज की बसों का संचालन बंद होने से जहां एक और यात्रियों को भारी समस्याओं से गुजरना पड़ेगा. वहीं, दूसरी ओर परिवहन निगम को दीपावली के त्योहार में बसों का संचालन बंद होने से करोड़ों पर का राजस्व घाटा हो सकता है. हालांकि मंगलवार को कर्मचारी यूनियन को उनकी मांगों को लेकर शासन में परिवहन अधिकारियों द्वारा वार्ता के लिए बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें-Exit Poll : महाराष्ट्र-हरियाणा में BJP की वापसी
वहीं, इस मामले में उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह का बकाया वेतन दीपावली का बोनस अगर तत्काल बहाल नहीं किया जाता तो परिवहन कर्मचारी मंगलवार रात से हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. महामंत्री चौधरी के मुताबिक इस मामले में कर्मचारी यूनियन द्वारा सप्ताह भर पहले ही परिवहन निगम को आगाह कर दिया गया था उसके बावजूद अभी तक इस मामले में कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है. ऐसे में हड़ताल पर जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.