उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेजकर्मियों की हड़ताल से दो अधिकारियों पर गिरी गाज, कल प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने हड़ताल को वापस लेने से साफ मना कर दिया है. जिसके बाद प्रबंध निदेशक ने यूनियन के नेताओं को बुधवार दोपहर वार्ता के लिए बुलाया है. इसमें हड़ताल समाप्त कराने का समाधान निकाला जा सकता है.

transport-corporation
transport-corporation

By

Published : Jan 12, 2021, 8:53 PM IST

देहरादून:उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारी पिछले पांच दिनों से देहरादून मंडल में कार्य बहिष्कार पर हैं. साथ ही कर्मचारी यूनियन बुधवार को प्रदेश भर में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे चुकी है. जिसके चलते परिवहन निगम को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में कर्मचारियों के हड़ताल को देखते हुए परिवहन निगम मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत देहरादून मंडलीय प्रबंधक (संचालन) सीपी कपूर और ग्रामीण डिपो के प्रभारी सहायक महाप्रबंधक और रामलाल पैन्यूली को परिवहन निगम मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. साथ ही उप महाप्रबंधक संजय गुप्ता को दून मंडल का नया मंडलीय प्रबंधक बनाया गया है.

अधिकारियों के इस तबादले को हड़ताल से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसकी मुख्य वजह है कि पांच माह से लंबित वेतन की मांग को लेकर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने 18 जनवरी से प्रदेश में बेमियादी कार्य बहिष्कार का ऐलान किया था. हालांकि, इस दौरान यूनियन के ग्रामीण डिपो शाखा मंत्री संदीप कुमार ने इस संबंध में डिपो के प्रभारी एजीएम रामलाल पैन्यूली से 6 जनवरी को मिले थे. जिस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गयी थी. जिस पर एजीएम रामलाल पैन्यूली ने आरएम सीपी कपूर से बात की थी. सीपी कपूर के आदेश पर रामलाल पैन्यूली ने उसी रात संदीप को बर्खास्त कर दिया. इस कार्रवाई से आक्रोशित होकर कर्मचारी यूनियन ने 18 जनवरी के बजाए 8 जनवरी से हड़ताल कर दी थी.

पढ़ेंः देहरादून और हरिद्वार के 40 सरकारी भवन बने ग्रीन बिल्डिंग, बचेगी बिजली

परिवहन निगम मुख्यालय द्वारा अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी होने के बाद ही परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रणबीर चौहान ने महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन, डीजीएम संजय गुप्ता और यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान यूनियन से बुधवार को होने वाले प्रदेश व्यापी हड़ताल को स्थगित करने की बात कही गई है. लेकिन यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने हड़ताल को वापस लेने से साफ मना कर दिया है. जिसके बाद प्रबंध निदेशक ने यूनियन के नेताओं को बुधवार दोपहर वार्ता के लिए बुलाया है. इसमें हड़ताल समाप्त कराने का समाधान निकाला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details