ऋषिकेश:कोरोना महामारी की मार झेल रहे परिवहन व्यवसायियों द्वारा आज परिवहन महासंघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सभी ने बस चालक और परिचालकों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. वहीं सरकार से चारधाम यात्रा भी शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि सभी नियमों के साथ यात्रा चलाई जाएगी.
कोरोना महामारी के बीच चारधाम यात्रा पर निर्भर परिवहन व्यवसायियों का कारोबार भी ठप पड़ा हुआ है. व्यवसायियों ने लॉकडाउन में उद्योग धंधों को छूट की तर्ज पर उन्हें भी राहत देने की मांग प्रशासन से की है. कारोबारियों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी चारधाम यात्रा पर ही निर्भर है. सरकार यात्रा संचालन की अनुमति देती है तो वह निर्धारित नियमों के तहत तीर्थ यात्रियों को धामों तक ले जाएंगे. जल्द ही परिवहन व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल भी इस बावत सरकार से मिलेगा.