उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मारपीट मामला: दबंग किन्नर रजनी रावत समेत 40 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - देहरादून न्यूज

देहरादून में वायरल वीडियो में कुछ किन्नरों को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई का आरोप पूर्व राज्य मंत्री और किन्नर नेता रजनी रावत के साथियों पर लगा है.

transgender beaten video viral

By

Published : Jul 30, 2019, 10:57 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 9:55 AM IST

देहरादून:राजधानी में किन्नरों के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. मामले में पूर्व राज्यमंत्री और किन्नर नेता रजनी रावत के साथियों पर मारपीट का आरोप लगा है. यहां पर दूसरे गुट के किन्नरों ने कुछ किन्ररों को उनके इलाके में आने पर जमकर पीटा. इतना ही नहीं वीडियो में किन्नरों को निर्वस्त्र कर बर्बरता भी की गई. वहीं, अब इस मामले में किन्नर नेता रजनी रावत सहित 40 अन्य किन्नरों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज कर दिया है.

किन्नरों की पिटाई का वीडियो वायरल.

जानकारी के मुताबिक सहारनपुर से कुछ किन्नर देहरादून पहुंचे थे. आरोप है कि किन्नर नेता रजनी रावत के साथियों ने दूसरे गुट के किन्नरों को अपने इलाके में आने पर जमकर पीटा. वायरल वीडियो में पहले निर्वस्त्र कर दूसरे गुट के किन्नरों को बुरी तरह पीटा गया. इसके बाद गले में जानवर की तरह चैन बांधकर गर्म चिमटे से निर्वस्त्र शरीर पर दागा गया. जिसके बाद देर रात नेहरू कॉलोनी थाने में किन्नरों के दोनों पक्षों की क्रॉस तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःमोदी मैजिकः केदारनाथ के बाद कॉर्बेट पार्क में भी चलेगा जादू, जानिए क्या है मामला

बता दें कि इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी किन्नर नेता और पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत के साथियों पर दूसरे गुटों के किन्नरों के साथ मारपीट और दरिंदगी के कई गंभीर आरोप लगे हैं. हालांकि, हर बार पुलिस मामले पर राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते बैकफुट पर नजर आई है.

इस हैवानियत की वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस के आलाअधिकारियों से लेकर प्रशासन इस मामले में कार्रवाई से बचता नजर आ रहा था. लेकिन देर पूर्व राज्य मंत्री व किन्नर नेता रजनी रावत सहित 40 किन्नरों के खिलाफ सरेआम गुंडागर्दी के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jul 31, 2019, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details