देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड में चुनाव से पहले आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों अधिकारियों के तबादलों की लंबी सूची के बाद एक बार फिर कुछ आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. दिलीप जावलकर को सचिव सूचना की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. अब ये जिम्मेदारी पंकज पांडे को सौंपी गई है.
प्रदेश में मंत्रियों के मनमाफिक अधिकारियों को एडजस्ट करने के लिए सरकार की कसरत जारी है. शासन में अधिकारियों की जिम्मेदारी में कई बार बदलाव होने के बाद एक बार फिर कुछ नए आदेश जारी किए गए हैं. इसमें त्रिवेंद्र सरकार में सबसे मजबूत आईएएस अधिकारी माने जाने वाली राधिका झा का कद कम किया गया है. राधिका झा महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां वापस ली गई है.