उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: दो IAS और तीन PCS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

राज्य में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. शनिवार को दो आईएएस की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया तो वहीं दो पीसीएस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बदली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 10, 2022, 9:06 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को तबादले किए गए हैं. आईएएस विजय कुमार जोगदंडे को अपर सचिव आयुष के साथ सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी अधिक जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस विजय कुमार जोगदंडे हाल ही में पौड़ी जिलाधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं.

राज्य में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. शनिवार को 2 आईएएस की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया तो वहीं दो पीसीएस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बदली गई. आईएएस विजय कुमार जोगदंडे को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा विजय कुमार जोगदंडे पहले से ही अपर सचिव आयुष के रूप में काम कर रहे हैं.
पढ़ें-Man vs Wild: वन्यजीवों के हमले में मुआवजा राशि बढ़ी, अब दिए जाएंगे छह लाख रुपए

आईएएस वरुण चौधरी को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वरुण चौधरी राजस्व परिषद के कार्यालय में संबंद थे. पीसीएस अफसर वैभव गुप्ता को नगर आयुक्त कोटद्वार नगर निगम की जिम्मेदारी दी गई है. अब तक वे डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार की जिम्मेदारी देख रहे थे. पीसीएस अफसर किशन सिंह नेगी को नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार से हटाकर विशेष भूमि अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई. सोहन सिंह सैनी को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details