उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड एलआईयू में बड़े स्तर पर फेरबदल, पढ़ें पूरी खबर - देहरादून के LIU सहित कई जिलों में हुए ट्रांसफर

एलआईयू में ट्रांसफर किए गए हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती ने ट्रांसफर के आदेश जारी किये हैं.

Transfers done in many districts including LIU of Dehradun
देहरादून के एलआईयू सहित कई जिलों में हुए ट्रांसफर

By

Published : Aug 28, 2022, 8:26 PM IST

देहरादून: एलआईयू में तैनात इंस्पेक्टर लक्ष्मण नेगी को देहरादून नया एलआईयू इंस्पेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा खुफिया विभाग में और भी तबादले किये गये हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती ने बीते रोज एसआईओ वीके देहरादून में नियुक्त निरीक्षक मनोज कुमार बिष्ट को एसआईओ वीके रुड़की ट्रांसफर किया है. मनोज कुमार बिष्ट को एसआईओ वीके रुड़की के लिए रवाना किये जाने की तारीख 31 अगस्त निर्धारित की है.

एसआईओ देहरादून में नियुक्त निरीक्षक मनोज मनराल को एसआईओ वीके देहरादून स्थानान्तरित किया है. मनोज मनराल को एसआईओ वीके देहरादून के लिए रवाना किये जाने का आदेश दिया है. वहीं स्थानीय अभिसूचना इकाई पौड़ी गढ़वाल में नियुक्त निरीक्षक मनोज असवाल को एसआईओ देहरादून स्थानान्तरित किया है. असवाल को एसआईओ देहरादून के लिए रवाना किये जाने की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की है.

पढे़ं-विधानसभा में बैक डोर भर्तियों पर कांग्रेस हाईकमान एक्टिव, दिल्ली बुलाए गए माहरा

निवेदिता कुकरेती ने एक और स्थानान्तरण करते हुए एसआईओ वीके रुड़की में नियुक्त निरीक्षक मनोज भारद्वाज को स्थानीय अभिसूचना इकाई हरिद्वार एलआईयू टू स्थान्तरित किया है. वहीं एसआईओ हरिद्वार में नियुक्त निरीक्षक सचिन चौहान को स्थानीय अभिसूचना इकाई जनपद चमोली में स्थान्तरित किया गया है.

इसके साथ स्थानीय इकाई जनपद देहरादून में नियुक्त निरीक्षक बलवंत सिंह रावत को एसआईओ ऋषिकेश स्थानान्तरित किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में नियुक्त निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को स्थानीय अभिसूचना इकाई देहरादून प्रभारी के रूप में स्थान्तरित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details