देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने तीन आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. राम बिलास यादव को अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के दायित्व से अवमुक्त किया गया है. वहीं, वंदना सिंह को अपर सचिव, ग्रामीण विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उत्तराखंड में तीन आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर - Uttarakhand News
उत्तराखंड सरकार ने तीन आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है.
![उत्तराखंड में तीन आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर अधिकारियों का ट्रांसफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9581850-thumbnail-3x2-rkrkkr.jpg)
अधिकारियों का ट्रांसफर
आईएएस अधिकारी रोहित मीणा को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा से हटाते हुए प्रबंध निदेश कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पीसीएस अधिकारी नवनीत पांडेय को संयुक्त निदेशक, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी से हटाते हुए मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है. वहीं पीसीएस अधिकारी संजय कुमार को अपर आयुक्त नैनीताल के साथ ही संयुक्त निदेशक, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
Last Updated : Nov 18, 2020, 4:46 PM IST