उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल रेंज में 15 दारोगाओं को किया गया इधर-उधर, जानिए किसके कार्य क्षेत्र में हुआ फेरबदल - Transfer to Uttarakhand Police Department

कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए गढ़वाल रेंज में 15 दारोगाओं का ट्रांसफर किया गया है. पुलिस महकमे ने अपराध पर अंकुश लगाने व पुलिसिंग दुरुस्त करने को लेकर ये स्थानांतरण किए हैं. वहीं सुगम और दुर्गम में लंबे समय से डटे उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 7:59 AM IST

देहरादून: गढ़वाल रेंज के आईजी करन नगन्याल ने पुलिस महकमे में कई उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है. बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं. साथ ही स्थानांतरित कए गए दारोगाओं को जल्द चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं. एक जनपद में नियुक्ति की समय अवधि पूरी होने के बाद आज 15 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है.

देहरादून और हरिद्वार जिलों में लंबे समय से डटे 15 दरोगाओं को टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी जनपद में तबादला किया है. जबकि एक दारोगा को पौड़ी से हरिद्वार भेजा है. 24 मई 2022 के द्वारा ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण के अंतर्गत एक जनपद में नियुक्ति की समय अवधि पूरी होने के बाद आज 15 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है.आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि उप निरीक्षकों के स्थानांतरण स्थगित अवधि पूरी हो चुकी है,इसलिए स्थानांतरित 15 उपनिरीक्षकों को 31 मार्च 2023 तक स्थानांतरण किया जाना था.
पढ़ें-देहरादून SSP का एक्शन, पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

इन दारोगाओं को किया गया इधर-उधर:विभाग द्वाराउपनिरीक्षक भुवन पुजारी को देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया है. जबकि उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार को हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.वहीं उपनिरीक्षक संजीव थपलियाल को हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया. उपनिरीक्षक मनोज मंमगई को हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया. उपनिरीक्षक अनिल चौहान को हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया. वहीं उपनिरीक्षक प्रवीन रावत को हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.उपनिरीक्षक जगत सिंह को देहरादून से उत्तरकाशी ट्रांसफर किया गया.

वहीं उपनिरीक्षक सैय्यदुल बहार देहरादून से पौड़ी गढ़वाल स्थानांतरित किया गया. जबकि उपनिरीक्षक अनीता नेगी को देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया. उपनिरीक्षक पंकज कुमार को देहरादून से चमोली स्थानांतरित किया गया. वहीं उपनिरीक्षक नरेंद्र पूरी को देहरादून से चमोली भेजा गया है. उपनिरीक्षक किशन देवरानी को देहरादून से चमोली ट्रांसफर स्थानांतरित किया गया है. उपनिरीक्षक मोहम्मद यासीन को देहरादून से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.जबकि उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला को देहरादून से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया. वहीं उपनिरीक्षक सूरत सिंह को पौड़ी गढ़वाल से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया.

Last Updated : Mar 21, 2023, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details