देहरादून: उत्तराखंड में कई आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां में बदलाव किए गए हैं. खासतौर पर वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के तौर पर एसपी सुबुद्धि को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं दूसरी तरफ चकराता में डीएफओ कल्याणी को भी हटा दिया गया है. ईटीवी भारत ने पहले ही इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी.
उत्तराखंड वन विभाग में बदलाव को लेकर आज शासन ने आदेश जारी कर दिये हैं. वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां को लेकर आदेश जारी किए गए हैं, इसमें कुल सात आईएफएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है.जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है उनमें एसपी सुबुद्धि हैं, अब तक एसपी सुबुद्धि पर्यावरण विभाग में जलवायु की जिम्मेदारी देख रहे थे. वे अब वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक बनाये गये है.
पढ़ें-वन निगम के एमडी समेत कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी में हो सकता है बदलाव, सीएम के अनुमोदन के बाद सूची होगी जारी
इसके अलावा वन विभाग में मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा से वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व की जिम्मेदारी भी उनसे हटाई गई है. निशांत वर्मा अब मानव संसाधन और वन्य जीव संरक्षण एवं असूचना देखेंगे. चकराता वन विभाग से कल्याणी को हटाते हुए उन्हें वन मुख्यालय में पीसीसीएफ हॉफ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है. उनके बदले अब मयंक शेखर झा को चकराता वन प्रभाग भेजा गया है.
पढ़ें-वन विकास निगम ने दी आउटसोर्स कर्मियों को राहत, वापस लिया पुराना फैसला
धर्म सिंह मीना से अपर सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग उत्तराखंड शासन की जिम्मेदारी वापस ली गई है. अब उन्हें वन संरक्षक भागीरथी वृत्त, निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उपनिदेशक राजा जी टाइगर रिजर्व की जिम्मेदारी देख रही कहकशा नसीम को अब अपर सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है. अभिलाष सिंह को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए प्रभागीय वन अधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट और उपनिदेशक गोविंद पशु विहार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.