देहरादून:उत्तराखंड में तमाम चर्चाओं के बीच आखिरकार शुक्रवार को देर रात 4 पीसीएस अफसरों के तबादलों से जुड़ी लिस्ट जारी कर दी गई. वैसे तो यह सामान्य स्थानांतरण है और इसमें सभी 4 पीसीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है. लेकिन इसमें दो अफसरों को लेकर चर्चाएं काफी ज्यादा हैं.
ट्रांसफर की चर्चाओं में रामजी शरण:पीसीएस अफसरों के तबादले को लेकर शासन ने बीते देर रात एक सूची जारी की है. इस सूची में चार अफसरों को नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है. शुक्रवार को दिन से ही यह चर्चाएं थी कि कुछ अफसरों के तबादले हो सकते हैं, लिहाजा देर रात चार अफसरों के तबादले से जुड़ी सूची जारी कर दी गई. स्थानांतरित होने वाले 4 पीसीएस अफसरों में कृष्ण कुमार मिश्रा, शालिनी नेगी, रामजी शरण शर्मा और हिमांशु कफलटिया का नाम शामिल है. वैसे तो शासन स्तर पर इस तरह के तबादले सामान्य प्रक्रिया माने जाते हैं.
पढ़ें-Pauri Health Department: लापरवाही पर डॉक्टर सहित छह कर्मियों पर गिरी गाज, किया गया इधर-उधर
इसी के तहत इन 4 पीसीएस अफसरों के तबादले भी किए गए हैं. लेकिन इनमें दो तबादले चर्चा की वजह बने हुए हैं. सूची में मौजूद दो नामों पर काफी ज्यादा चर्चा है जिसमें पहला नाम रामजी शरण शर्मा का है, जो वर्तमान में अपर जिलाधिकारी टिहरी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी देख रहे थे. रामजी शरण शर्मा को अब एडीएम देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है.
शालिनी नेगी का स्थानांतरण भी चर्चाओं में:बता दें कि रामजी शरण शर्मा टिहरी जाने से पहले देहरादून में एडीएम पद पर ही तैनात थे. इसी साल करीब डेढ़ महीने पहले उन्हें टिहरी भेजा गया था. लेकिन अभी कुछ महीना ही बीता था कि उन्हें वापस देहरादून में एडीएम के महत्वपूर्ण पद पर बुला लिया गया. सामान्य रूप से लोग चर्चा कर रहे हैं कि पीसीएस अफसर रामजी शरण शर्मा का पहाड़ पर वनवास कुछ महीने में ही खत्म हो गया. बहरहाल ये एक सामान्य प्रक्रिया है. दूसरी चर्चा पीसीएस अफसर शालिनी नेगी को लेकर है, दरअसल शालिनी फिलहाल परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार की जिम्मेदारी देख रही थी.
पढ़ें-Vasantotsav 2023: राजभवन में दिखा फूलों का संसार, खुखरी डांस और कराटे देख मंत्रमुग्ध हुए लोग
उनको अब उप जिलाधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल, लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चाओं में बना हुआ है. उधर शालिनी नेगी को आयोगों के इन पदों से हटाए जाने के बाद चर्चा है कि आखिरकार इतने महत्वपूर्ण आयोगों में बार-बार बदलाव क्यों किए जा रहे हैं.कृष्ण कुमार मिश्रा को एडीएम देहरादून से हटाते हुए एडीएम टिहरी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है. उधर हिमांशु को डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाते हुए शालिनी नेगी की जगह परीक्षा नियंत्रक यूकेएसएसएससी की जिम्मेदारी दी गई है.