देहरादून:आगामी त्योहारों में जिले कीकानून व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए नौ सर्कल ऑफिसर्स के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है. सर्कल ऑफिसर बीएस धोनी का ट्रांसफर जिले से बाहर नैनीताल जनपद में होने के चलते उनकी जगह रुद्रप्रयाग से आए सर्कल ऑफिसर को देहरादून में तैनाती दी गई है.
देहरादून: DIG जोशी ने नौ सर्कल ऑफिसर्स के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल - देहरादून ट्रांसफर न्यूज
आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने 9 सर्कल के ऑफिसर्स के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए हैं.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी
कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव
- शेखर सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सीओ सिटी के अधीन शहर कोतवाली, थाना बसंत बिहार और पुलिस लाइन की जिम्मेदारी रहेगी.
- दीपक सिंह क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर को थाना प्रेम नगर, थाना सहसपुर और थाना सेलाकुई की जिम्मेदारी दी गई है.
- विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी डालनवाला के अधीन थाना डालनवाला और थाना राजपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
- सुश्री पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के अधीन थाना नेहरू कॉलोनी और थाना रायपुर क्षेत्र रहेगा.
- अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के अधीन थाना पटेल नगर थाना, क्लेमेंट टाउन थाना और थाना डोईवाला रहेागा.
- धीरेंद्र सिंह रावत क्षेत्राधिकारी विकास नगर को थाना विकास नगर, थाना कालसी, थाना चकराता और थाना त्यूणी की जिम्मेदारी दी गई.
- डीसी धौंडियाल क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के अधीन थाना ऋषिकेश, थाना रायवाला और थाना रानीपोखरी रहेगा.
- उमेश पाल सिंह क्षेत्राधिकारी को यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.
Last Updated : Oct 27, 2020, 7:19 PM IST