उत्तराखंड शासन में IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, कई को मिली दोहरी जिम्मेदारी
उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें से कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उत्तराखंड शासन में IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
देहरादून: उत्तराखंड शासन स्तर से आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये गए. साथ ही कुछ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. बागेश्वर में खाली चल रहे एसपी पर पर मणिकांत मिश्रा को तैनाती दी गई है. बता दें इससे पहले बागेश्वर एसपी रचिता जुयाल को राज्यपाल का एडीसी बनाया गया था. तब से ये पद खाली चल रहा था.
- आईपीएस वी. मुरुगेशन को पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय देहरादून के साथ अतिरिक्त प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- आईपीएस अजय प्रकाश अंशुमन को पुलिस महानिदेशक दूरसंचार और महा निरीक्षक कारागार के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना और सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है.
- आईपीएस मणिकांत मिश्रा को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सेक्टर देहरादून से पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया है.
- पीपीएस चंद्रमोहन को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय देहरादून से अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी सेक्टर देहरादून बनाया गया है.