देहरादून: उत्तराखंड में शासन ने शुक्रवार को कई आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया. इस सूची में पांच आईपीएस अधिकारियों और पांच ही पीपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि अल्मोड़ा के एसएसपी को हटाए जाने को लेकर चल रहे कयास भी सच साबित हुए हैं.
आईपीएस और पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर:उत्तराखंड में शुक्रवार को आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई. शासन में अपर सचिव गृह अतर सिंह की तरफ से तबादले से जुड़ी सूची जारी की गई है. खास बात यह है कि इस सूची में अल्मोड़ा के एसएसपी का नाम भी शामिल है. दरअसल पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान माइक्रोवेव के चोरी होने का मामला सामने आया था. जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस घटनाक्रम के बाद से ही लगातार जिले में बदलाव के प्रयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में अब अल्मोड़ा के एसएसपी रामचंद्र राजगुरु को हटाया गया है. उन्हें सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर भेजा गया है.