उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 6 निरीक्षक और 51 उपनिरीक्षकों को किया इधर उधर

Dehradun SSP एसएसपी अजय सिंह ने कई थाना, चौकी प्रभारियों का तबादला किया है. कानून व्यवस्था को देखते हुए एसएसपी ने 6 निरीक्षक और 51 उपनिरीक्षक का ट्रांसफर किया है. साथ ही स्थानांतरित निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Jan 15, 2024, 9:08 AM IST

देहरादून: एसएसपी अजय सिंह ने कई थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों सहित कई वरिष्ठ उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया है. एसएसपी ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 6 निरीक्षक और 51 उपनिरीक्षक का स्थानांतरण किया है.एसएसपी द्वारा पिछले महीने ही थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया था. जिसमें निरीक्षक राजेश शाह,सूर्य भूषण नेगी और जितेंद्र चौहान के थानो में फेरबदल किया था. लेकिन रविवार की रात को निरीक्षक और उपनिरीक्षक की लिस्ट में इनका नाम दोबारा आ गया.

कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने कई पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का ट्रांसफर किया है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि निरीक्षक और उपनिरीक्षक को स्थानांतरण किया गया है.साथ ही सभी निरीक्षक और उपनिरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि तत्काल अपनी नव नियुक्ति स्थान पर रवाना होंगे.
पढ़ें-पहाड़ और मैदान में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले जल्द, DIG गढ़वाल ने 7 जिलों से तलब की सूची

पुलिस महकमे में इन अधिकारियों को किया गया इधर-उधर

  • निरीक्षक राजेश शाह को प्रभारी निदेशक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
  • निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से पुलिस कार्यालय भेजा गया.
  • निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट को वाचक एसएसपी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर भेजा गया.
  • निरीक्षक अरविंद चौधरी को प्रभारी डीसीआरबी पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी बनाया गया.
  • निरीक्षक मनोज असवाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से पुलिस कार्यालय भेजा गया.
  • निरीक्षक मुकेश त्यागी को प्रभारी एसओजी ग्रामीण से प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक पीड़ी भट्ट को थाना प्रभारी प्रेम नगर से थाना प्रभारी राजपुर बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक गिरीश नेगी को थाना प्रभारी सहसपुर से थाना प्रभारी प्रेम नगर बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक जितेंद्र चौहान को थाना प्रभारी राजपुर से वाचक एसएसपी भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक गिरीश नेगी को थाना प्रभारी सहसपुर से थाना प्रेम नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक संदीप कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कैंट से थाना प्रभारी रानीपोखरी बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को एसओजी ग्रामीण से थाना प्रभारी क्लेमनटाउन बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा को थाना क्लेमेंट टाउन से थाना प्रभारी चकराता बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक उत्तम रमोला को थाना प्रभारी रानी पोखरी से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक कुलवंत जलाल को थाना प्रभारी चकराता से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कैंट भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक दीपक रावत को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली डोईवाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक मनमोहन नेगी को एएचटीयू पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक भुवन पुजारी को पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर भेजा गया.
  • उप निरीक्षक प्रमोद खूगशाल को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सहसपुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना प्रेम नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक विनोद राणा को एएनटीएफ पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मसूरी भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक आशीष रावत को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी लक्खीबाग कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक प्रवीन पुंडीर को चौकी प्रभारी लक्खीबाग कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला कोतवाली डालनवाला वाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक पंकज महिपाल को चौकी प्रभारी आरघर कोतवाली डालनवाला वाला से चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना बसंत विहार भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह को चौकी प्रभारी इंद्रानगर थाना बसंत विहार से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी थाना कैंट भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक राकेश पुंडीर को थाना बसंत विहार से चौकी प्रभारी आरघर कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  • उप निरीक्षक जयवीर सिंह को चौकी प्रभारी नया गांव कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक मयंक त्यागी को कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी नयागांव कोतवाली पटेल नगर बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक राजेश असवाल को चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर से चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक विवेक राठी को चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेम नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक सत्येंद्र भाटी को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी धर्म वाला थाना सहसपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक शोएब अली को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक धनीराम पुरोहित को चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर से चौकी प्रभारी कुठालगेट थाना राजपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक अरविंद पवार को थाना क्लेमेंटटाउन से चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमेंटटाउन भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक विनय शर्मा को चौकी प्रभारी आशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन से चौकी प्रभारी हरिपुरकला थाना रायवाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक विनेश कुमार को चौकी प्रभारी हरिपुर कला थाना रायवाला से चौकी प्रभारी एम्स कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक दर्शन काला को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से चौकी प्रभारी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक मिथुन कुमार को चौकी प्रभारी विधोली थाना प्रेम नगर से चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक राजीव धारीवाल को चौकी प्रभारी मल देवता थाना रायपुर से चौकी प्रभारी विधोली थाना प्रेम नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक सनोज कुमार को चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक प्रमोद शाह को पुलिस कार्यालय से चौकी बाजार कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक कविंद्र राणा को थाना प्रेम नगर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक अर्जुन गुसाई को चौकी प्रभारी डाक पत्थर कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी डाक पत्थर कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
Last Updated : Jan 15, 2024, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details