उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून जिले में वन कर्मियों के बंपर तबादले, डिप्टी रेंजर और वन दारोगाओं को किया गया इधर-उधर

देहरादून में वन विभाग में लंबे समय से एक ही जगह पर जमे वन दारोगा और आरक्षी को इधर-उधर किया गया है. देहरादून डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने कर्मियों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिया हैं. जबकि वन विभाग में कर्मियों के सालों साल एक ही जगह पर तैनाती को लेकर सवाल उठते रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 10:55 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में वन विभाग के कर्मचारियों के तबादलों से जुड़ी सूची जारी की गई है. इसमें डिप्टी रेंजर से लेकर वन दारोगा और आरक्षी के तबादले किए गए हैं. खास बात यह है कि इनमें उन डिप्टी रेंजर का नाम भी शामिल है जो सालों से एक ही जगह पर तैनाती दे रहे थे.

देहरादून जिले में वन विभाग के कई कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें खासतौर पर उन कर्मचारियों की तैनाती में बदलाव किया गया है जो पिछले लंबे समय से एक ही जगह पर डटे हुए थे. दरअसल, वन विभाग में तमाम वन कर्मचारियों के सालों साल तक एक ही जगह पर तैनाती बनाए रखने की शिकायतें मिलती रही है और तमाम विवादों के बाद भी ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती में बदलाव नहीं किया जाता. लेकिन देहरादून डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी ने अब ऐसे कर्मचारियों पर चाबुक चलाते हुए उनके स्थानांतरण को लेकर आदेश जारी किया है.
पढ़ें-इस बार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मनाया जाएगा विश्व बाघ दिवस, यहीं लॉन्च हुआ था प्रोजेक्ट टाइगर

देहरादून जिले में बड़कोट रेंज में तैनात डिप्टी रेंजर चंद्रशेखर भट्ट पिछले 13 सालों से इसी रेंज में तैनाती बनाए हुए थे, जिनका अब ऋषिकेश रेंज में तबादला कर दिया गया है. इसी तरह ऋषिकेश में पिछले 12 सालों से तैनात रामपाल को अब आशा रोड़ी का डिप्टी रेंजर बनाया गया है. राजपाल सिंह नेगी जो 11 सालों से झाझरा रेंज में तैनात थे उन्हें अब ऋषिकेश का डिप्टी रेंजर बनाया गया है. विनोद कुमार लिंगवाल को देहरादून जू में 9 साल हो चुके थे उन्हें अब यूनिट भवन में भेजा गया है. इसके अलावा गोविंद सिंह बिष्ट 9 साल से ऋषिकेश रेंज में थे उन्हें मानसी भेजा गया है.

वन दारोगाओं की तैनाती को लेकर और भी चौंकाने वाली स्थिति दिखाई दी है यहां 14 सालों से एक ही जगह पर सुनील कुमार भट्ट डटे हुए थे, उन्हें अब थानों से आशा रोड़ी भेजा गया है. माधव सिंह पवार को थानों से लच्छीवाला भेजा गया है, यह भी 13 सालों से यहां डटे हुए थे. होशियार सिंह नेगी जो 12 सालों से लच्छीवाला में है, उन्हें मल्हान भेजा गया है. कुल मिलाकर 9 वन दारोगाओं के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा वन आरक्षी के तबादले भी हुए हैं कुल 19 वन आरक्षी की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details