देहरादून: उत्तराखंड की तीरथ सरकार (Uttarakhand) ने कोरोना (COVID-19) संकट के बीच मंगलवार को ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सीएम तीरथ ने 8 IAS और दो पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है.
उत्तराखंड के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 8 IAS और 2 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर - Big reshuffle in Uttarakhand's bureaucracy
उत्तराखंड में 8 IAS और 2 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.
![उत्तराखंड के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 8 IAS और 2 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर उत्तराखंड के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12064512-thumbnail-3x2-koisss.jpg)
उत्तराखंड के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल
अधिकारियों की ट्रासफर लिस्ट
- अपर मुख्य सचिव मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का प्रभार दिया गया हैं.
- आईएएस अधिकारी हरिवंश सिंह से कृषि एवं कृषि कल्याण हटाकर उन्हें सचिव आयुष और आयुष शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
- आईएएस अधिकारी प्रवीण बंसल के प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल और महानिदेशक आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी से हटाकर उन्हें अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण एवं निदेशक खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी दी गई है.
- आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है.
- आईएएस अधिकारी रोहित मीणा से प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार हटाकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल और महानिदेशक आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है.
- आईएएस अधिकारी अभिषेक रुहेला से मुख्य विकास अधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी हटाकर प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- आईएएस अधिकारी नमामि बंसल से संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी हटाकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी बनाया गया है.
- आईएएस अधिकारी अपूर्व पांडे से संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत की जिम्मेदारी हटाकर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है.
- पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव राजस्व सिंचाई और लघु सिंचाई के अलावा निदेशक खाद्य प्रसंस्करण हटाकर उन्हें सचिव मानव अधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई है.
- पीसीएस अधिकारी उमेश नारायण पांडे से अपर सचिव कृषि और कृषक कल्याण की जिम्मेदारी हटाकर अपर सचिव सिंचाई और लघु सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई है.
Last Updated : Jun 8, 2021, 9:18 PM IST
TAGGED:
IAS Transfer