उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक्शन में SSP दिलीप सिंह कुंवर, देहरादून में 6 सब इंस्पेक्टर्स का किया ट्रांसफर

देहरादून जिले में पुलिस में एक बार फिर से ट्रांसफर हुए हैं. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने 6 उपनिरीक्षकों क ट्रांसफर किया है. सभी को तत्काल ज्वाइन करने के लिए कहा गया है.

Etv Bharat
देहरादून में 6 सब इंस्पेक्टर्स का किया ट्रांसफर

By

Published : Apr 14, 2023, 10:23 PM IST

देहरादून: एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर एक्शन में है. आज एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने उपनिरीक्षकों का फेरबदल करते हुए 6 सब इंस्पेक्टर्स का स्थानांतरण किया है. इससे पहले एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बीते रोज इंद्रा नगर चौकी प्रभारी को लापरवाही बरतने के बाद निलंबित किया था. आज एसएसपी ने सतेंद्र सिंह को इंद्रा नगर चौकी प्रभारी जिम्मेदारी सौंपी है.

6 सब इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर

  • उपनिरीक्षक आशीष रबियान को थाना प्रभारी त्यूनी से कोतवाली नगर भेजा गया है.
  • उपनिरीक्षक नरेंद्र बिष्ट को थाना त्यूनी से थाना प्रेमनगर भेजा गया है.
  • उपनिरीक्षक विनोद राणा को पुलिस कार्यालय से थाना प्रभारी त्यूनी बनाया गया है.
  • उपनिरीक्षक राकेश चौधरी को पुलिस कार्यालय से थाना त्यूनी भेजा गया है.
  • उपनरीक्षक सतेंद्र सिंह को थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी इंद्रा नगर प्रभारी थाना बसंत विहार भेजा गया है.
  • उपनिरीक्षक दुर्गेश कोठियाल को कोतवाली नगर से थाना क्लेमेंट टाउन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया की आज 6 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. सभी को जल्द से जल्द अपनी नई नियुक्ति पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है. साथ ही एक बार फिर से एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत भी दी.

पढे़ं-सीएम धामी ने किया सीडीएस बिपिन रावत के प्रतिमा का अनावरण, बेटियों को सम्मानित भी किया

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में नशे की रोकथाम, अपराध पर लगाम लगाने के लिए भी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है.

पढे़ं-उत्तराखंड पुलिस ने 445 अपराधियों की 175 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, 900 से ज्यादा भू माफिया पर हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details