देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है. उत्तराखंड सरकार की तरफ से 6 आईएएस अधिकारियों और 1 पीसीएस अधिकारी का कामकाज में बदलाव किया है, जिसका बुधवार शाम को ही शासन से आदेश जारी किया गया है.
उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों से जुड़ी एक और सूची जारी हुई है. हालांकि शासन की तरफ से जारी इस बार की सूची छोटी है. कुल सात अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव हुआ है. इस सूची में हिसाब से कई आईएएस अधिकारियों का कद बढ़ाया गया है, तो कुछ का भार कम किया गया है.
पढ़ें-UPES में मुख्यमंत्री धामी ने किया छात्रवृत्ति का शुभारंभ, मेधावी छात्रों को मिलगी मदद