उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 33 सीओ का किया गया ट्रांसफर - देहरादून ताजा समाचार

उत्तराखंड पुलिस विभाग में शनिवार को सीओ स्तर के 33 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसके पहले चुनाव के मद्देनजर बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर भी किया गया था.

Uttarakhand Police Department
उत्तराखंड पुलिस विभाग.

By

Published : Dec 18, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 6:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उत्तराखंड पुलिस विभाग में लगातार तबादले हो रहे हैं. दो दिन पहले सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. वहीं, शनिवार को उत्तराखंड पुलिस विभाग में 33 सीओ (सर्किल ऑफिसर) का ट्रांसफर किया गया है. कुछ नए सीओ को जिले में जिम्मेदारी भी दी गई है.

पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के तहत नियुक्त हुए 17 पुलिस अधीक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत नई जनपदों की जिम्मेदारी मिली. ट्रांसफर होने वाले नए और पुराने पुलिस उपाधीक्षकों (CO) को 20 दिसंबर 2021 से 26 दिसंबर 2021 तक अपने-अपने स्थानांतरित जनपद में पहुंचकर कार्यभार को सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें-खुशखबरी: उत्तराखंड पुलिस विभाग में जल्द होंगी बंपर भर्ती, शासनादेश जारी

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी: सीओ अंकित भंडारी को बागेश्वर भेजा गया है. नीरज सेमवाल को देहरादून, सुमित पांडे को पिथौरागढ़, नितिन लोहानी नैनीताल, अभिनव चौधरी को चंपावत, परवेज अली को उधम सिंह नगर, विभा दीक्षित को नैनीताल, अस्मिता ममगाई को टिहरी गढ़वाल, रीना को हरिद्वार, ओशिन जोशी का अल्मोड़ा, हर्षवर्धनी सुमन को रुद्रप्रयाग, विभव सैनी को पौड़ी गढ़वाल, नताशा सिंह को चमोली, विवेक सिंह कुटियाल को एसटीएफ देहरादून, प्रशांत कुमार को उत्तरकाशी, निहारिका सेमवाल को हरिद्वार, स्वप्निल मुयाल को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा देहरादून तैनाती दी गई है.

इस पुलिस उपाध्यक्षकों का रिक्ति पदों के सापेक्ष ट्रांसफर किया है: पुलिस उपाधीक्षक हेमंत सिंह नेगी को सीआईडी खंड देहरादून से हरिद्वार भेजा गया है. सुरेंद्र सिंह भंडारी को आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई से कार्यमुक्त कर नई तैनाती पर उत्तरकाशी भेजा गया है. ओम प्रकाश भट्ट को 40वीं वाहिनी पीएसी से कार्यमुक्त कर नई तैनाती आईआरबी द्वितीय भेजा गया है. अनिल मनराल को पिथौरागढ़ से कार्यमुक्त कर नई तैनाती सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी भेजा गया है. अनुज कुमार देहरादून से कार्यमुक्त कर नई तैनाती पर अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, प्रबोध कुमार घिल्डियाल को देहरादून से कार्यमुक्त कर 40वीं वाहिनी पीएसी. अनुज को उत्तरकाशी से कार्यमुक्त कर नई तैनाती 46वीं वाहिनी पीएसी. जोध राम जोशी को आईआरबी द्वितीय से कार्यमुक्त कर नई तैनाती मंडलाधिकारी हरिद्वार. कमल सिंह पवार एसडीआरएफ से कार्यमुक्त कर नई तैनाती सीआईडी खंड देहरादून. इसके अलावा सुनीता वर्मा मंडलाधिकारी हरिद्वार से कार्यमुक्त कर नई तैनाती पीटीसी नरेंद्र नगर. अन्न राम आर्य मंडलाधिकारी हल्द्वानी से कार्यमुक्त कर नई तैनाती 46वीं वाहिनी पीएसी में दी गई है.

चुनाव के मद्देनजर पुलिस उपाधीक्षक का ट्रांसफर:शेखर चंद्र सुयाल का ट्रांसफर देहरादून से हरिद्वार किया गया है. अभय कुमार सिंह हरिद्वार से कार्यमुक्त कर नई तैनाती उधम सिंह नगर, अनिल कुमार जोशी पौड़ी गढ़वाल से कार्यमुक्त कर नई तैनाती जनपद देहरादून, गणेश लाल को रुद्रप्रयाग से कार्यमुक्त कर नई तैनाती पौड़ी गढ़वाल. मनोज कुमार ठाकुर को उधम सिंह नगर से कार्यमुक्त कर नई तैनाती पुलिस मुख्यालय देहरादून में मिली है.

Last Updated : Dec 18, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details