देहरादून:उत्तराखंड में प्रमोशन के बाद बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं. शासन जारी सूची के मुताबिक 21 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. काफी समय से आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की चर्चा चल रही थी, जिस आज 2 जनवरी को सरकार ने मुहर लगा दी है.
उत्तराखंड के 21 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में जो बदलाव किया गया है, उसमें पहला नाम एपी अंशुमन का है, जिन्हें पुलिस महानिदेशक अभीसूचना और सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक, विमला गुंज्याल को पुलिस महानिरीक्षक पीएंडएम, रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ बनाया गया है.
पढ़ें-उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुश्किलें बढ़ीं, सरकार ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश
इसके अलावा नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस, कृष्ण कुमार वीके को पुलिस महानिरीक्षक टेलीकॉम, मुख्तार मोहसीन को पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात, नीलेश भरणे को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, करण सिंह नगन्याल को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके साथ ही नारायण सिंह नपलच्याल को पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी, राजीव स्वरूप को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा, जन्मेजय खंडूड़ी को पुलिस उपमहानिरीक्षक यूपीसीएल सतर्कता सेल, योगेंद्र सिंह रावत को प्रतीक्षा रखा गया है.
पढ़ें-SC पहुंचा हल्द्वानी की रेलवे जमीन पर अतिक्रमण मामला, 4 हजार से ज्यादा भवनों पर 5 जनवरी को सुनवाई
उधर निवेदिता कुकरेती को पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस, दिलीप सिंह कुंवर को पुलिस उपमहानिरीक्षक और एसएसपी देहरादून, ददन पाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक निदेशक पीटीसी नरेंद्र नगर यशवंत सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार की जिम्मेदारी दी गई है. रेखा यादव को पुलिस अधीक्षक यातायात, सर्वेश पवार को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, घोड़के चंद्रशेखर को पुलिस अधीक्षक यातायात उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है.