देहरादून:अधिशासी अभियंता, प्रभारी अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता सहित PWD में कुल 16 इंजीनियरों का ट्रांसफर उत्तराखंड शासन ने कर दिया है. विभागीय जानकारी के अनुसार यह ट्रांसफर सभी खाली पदों के सापेक्ष किये गए हैं.
लोक निर्माण विभाग में किये गए तबादलों में गुप्तकाशी निर्माण खंड में 4 इंजीनियरों का ट्रांसफर किया गया है. इन अधिकारियों में सहायक अभियंता तनुज कंबोज को पीएमजीएसवाई पोखरी से, सहायक अभियंता मनीष डोगरा को एडीबी आपदा खंड उत्तरकाशी, कनिष्ठ अभियंता कपिल चौहान और संदीप सिंह रावत को एडीबी पोखरी से गुप्तकाशी ट्रांसफर किया गया है.
अधिशासी अभियंता मूलचंद गुप्ता का ट्रांसफर थराली से अल्मोड़ा, सहायक अभियंता वर्ल्ड बैंक मयंक तिवारी का चंपावत से प्रांतीय खंड कर्णप्रयाग, अपर सहायक अभियंता अरविंद रावत का निर्माण खंड पुरोला से प्रांतीय खंड हरिद्वार, सहायक अभियंता पदमेंद्र सिंह बर्तवाल का तबादला क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में ट्रांसफर हुआ है.
ये भी पढ़ें:खुशखबरी: यूजेवीएनएल में जल्द होंगी भर्तियां, नवंबर के अंत तक जारी होगी विज्ञप्ति
वहीं, इसके अलावा प्रभारी अधिशासी अभियंता केसी आर्य को पीएमजीएसवाई अल्मोड़ा से अस्थाई खंड कीर्तिनगर, अधिशासी अभियंता पीएमयू संजय प्रसाद सिन्हा को देहरादून से निर्माण खंड बड़कोट, प्रभारी अधिशासी अभियंता राजेश पुनेठा को पीआईयू टनकपुर से लोनिवि हल्द्वानी, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार को यूआरडीपी देहरादून से निर्माण खंड रुड़की, अधिशासी अभियंता संजीव राठी को निर्माण खण्ड-2 एडीबी टिहरी से नैनीताल, अधिशासी अभियंता बीसी पंत को अल्मोड़ा से पीआईयू टनकपुर, अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार को देहरादून से अल्मोड़ा और सहायक अभियंता मनोज रावत को एनएच बड़कोट से एनएच धुमाकोट भेजा गया है.