देहरादून:आगामी 30 जून से दीन दयाल उपाध्याय कोरोनेशन जिला अस्पताल में आईसीयू सुविधा शुरू कर दी जायेगी. इसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं. आईसीयू संचालन के लिये दून अस्पताल से 10 स्टाफ नर्सों को कोरोनेशन अस्पताल में तैनात किया जायेगा. दून अस्पताल, कोरोनेशन जिला अस्पताल और गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल में वार्ड ब्वायों की कमी शीघ्र दूर की जायेगी.
इसके अलावा अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट के संचालन हेतु पद सृजित किये जाएंगे. इसके लिये अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये गये हैं. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास पर दीन दयाल उपाध्याय कोरोनेशन जिला अस्पताल, गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल और दून अस्पताल की समीक्षा बैठक की.
पढ़ें-सहकारिता और ईएसआई में अटैचमेंट खत्म, अब दुर्गम पोस्टिंग से बचने के लिए नहीं चलेगी सेटिंग