उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बंपर तबादले, कई डॉक्टरों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी - Municipal Corporation Dehradun

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में डॉक्टरों का तबादला किया गया है. डॉ. अविनाश खन्ना वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का प्रभारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून बनाया गया है.

uttarakhand doctors transfer
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में तबादला

By

Published : Dec 22, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 10:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में कई चिकित्सकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग में तबादले को लेकर शासनादेश जारी किया गया है. चिकित्सकों के तबादलों में डॉ. अविनाश खन्ना वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण प्रभारी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम देहरादून के लिए किया गया है.

उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में मुख्य बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी जोशी का तबादला देहरादून जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में किया गया है. पौड़ी के खिरसू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर स्थानांतरित किया गया है. अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. अयोध्या प्रसाद का स्थानांतरण टीवी चिकित्सालय देहरादून में किया गया है.

चिकित्सा अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र अल्मोड़ा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. तपन शर्मा को मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है. उप जिला चिकित्सक प्रेम नगर में एनेस्थेटिस्ट का तबादला पौड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है. श्रीनगर में उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय गोयल का स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में चमोली में किया गया है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बुधवार को मिले 27 नए कोरोना संक्रमित, 184 एक्टिव मरीज

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू राणा का ट्रांसफर उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में किया गया है. जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी का स्थानांतरण हरिद्वार उप जिला चिकित्सालय में किया गया है. उत्तरकाशी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. निकिता का ट्रांसफर उत्तरकाशी स्थित पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए किया गया.

उधम सिंह नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितिका भट्ट को रुड़की उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है. जबकि रुड़की में चिकित्सा अधिकारी डॉ. कोमल गुप्ता का स्थानांतरण उधम सिंह नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है.

चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश सिंह रावत का तबादला हल्द्वानी उप जिला चिकित्सालय के लिए किया गया है. संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत डॉ. अनुपमा ह्यांकी को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है. कोटद्वार में संयुक्त निदेशक डॉ. कुमार आदित्य को उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया है. डॉ. आर के सिंह वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका मसूरी का स्थानांतरण अब जिला क्षय रोग अधिकारी हरिद्वार के रूप में किया गया है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details