देहरादून:उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 10 शिक्षकों के हुए तबादले सवालों के घेरे में हैं. शून्य सत्र होने के बावजूद विभाग की तरफ से तबादले करने पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. उधर, जानकारी आ रही है कि एक शिक्षक का तबादला तो उत्तरकाशी में बाढ़ को वजह बताकर ही कर दिया गया है. जबकि पहाड़ों पर बाढ़ जैसी स्थिति नहीं होती है. लोगों का मानना है कि यदि नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण शिक्षक का तबादला किया गया है तो ऐसी स्थिति तो कई क्षेत्रों में हुई है. क्या विभाग प्रभावित सभी शिक्षकों के तबादले कर सकता हैं? इन्ही तमाम चीजों को लेकर शिक्षा विभाग के शून्य सत्र में तबादला करने के कारण सवाल खड़े हो रहे हैं.
शिक्षा विभाग में जहां 10 शिक्षकों के तबादले हुए हैं. वहीं, आबकारी विभाग में भी एक बार फिर ट्रांसफर की नई लिस्ट जारी हुई है. विभाग में कुल 14 सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के तबादले किए गए हैं. उपनिरीक्षक हीरा बल्लभ भट्ट को मण्डलीय प्रवर्तन से मां शीतल बॉटलिंग प्लांट, देवेंद्र सिंह पुंडीर को नारसन चेक पोस्ट से आरबीएनएस चीनी मील लक्सर भेजा गया है.