उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल से पहले देहरादून पुलिस विभाग में फेरबदल, कई चौकी प्रभारियों के ट्रांसफर - देहरादून पुलिस विभाग में ट्रांसफर

नए साल से पहले देहरादून पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल हुए हैं. कई चौकी प्रभारियों के ट्रांसफर हुए हैं.

dig arun mohan joshi
dig arun mohan joshi

By

Published : Dec 10, 2020, 8:04 PM IST

देहरादून: नए साल आने से पहले देहरादून में थाना-चौकी प्रभारियों के तबादले का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा 7 पुलिस प्रभारियों का ट्रांसफर करते हुए इधर से उधर किया गया.

पढ़ेंः PM की फोटो के सहारे ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार

ट्रांसफर किए गए प्रभारियों की सूची

  • उप निरीक्षक जिनेंद्र सिंह राणा को चौकी प्रभारी आशारोड़ी क्लेमेनटाउन से अवमुक्त करते हुए चौकी प्रभारी जॉली ग्रांट डोईवाला में नई तैनाती दी गई.
  • उप निरीक्षक बलवीर सिंह डोभाल थाना कोतवाली नगर से मुक्त करते हुए चौकी प्रभारी आशारोड़ी क्लेमेंटटाउन बनाया गया.
  • उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली को चौकी प्रभारी जौलीग्रांट से अवमुक्त कर चौकी प्रभारी श्यामपुर (ऋषिकेश) बनाया गया.
  • उप निरीक्षक आशीष गुसाईं को चौकी प्रभारी श्यामपुर से हटाकर ऋषिकेश थाना भेजा गया.
  • उप निरीक्षक दिनेश सिंह को थाना कालसी से हटाकर सहसपुर थाना में नई तैनाती दी गई.
  • उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट को थाना विकासनगर से हटाकर थाना कालसी में तैनात किया गया है.
  • उप निरीक्षक संदीप देवरानी को पुलिस लाइन देहरादून से हटाकर थाना डोईवाला में तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details