देहरादन:राजधानी देहरादून में ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य पूरा हो चुका है. प्लेटफार्म की संख्या और इसकी लंबाई बढ़ा दी गई है. स्टेशन अब बदला-बदला नजर आ रहा है. अब यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ अब सफर सुहाना होने की पूरी उम्मीद है. वहीं, मुरादाबाद रेल मंडल के एडीआरएम (इंफ्रा) एनएन सिंह ने रेलवे के इंजीनियरों की टीम के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद एडीआरएम एनएन सिंह ने स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर को शुक्रवार देर रात तक शेष बचे सभी कार्यों का अंतिम रूप देने के दिशा निर्देश दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म में जगह-जगह पड़े मलबे को साफ करने को भी कहा.