उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: दून रेलवे स्टेशन से 12 अगस्त तक नहीं होगा ट्रेनों का संचालन, ये है वजह

रेलवे बोर्ड ने देहरादून से संचालित होने वाली सभी 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक लगाई है. ऐसे में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब दून रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनों का संचालन 13 अगस्त से नए सिरे से शुरू किया जाएगा.

By

Published : Jun 26, 2020, 10:46 AM IST

dehradun
दून रेलवे स्टेशन से नहीं होगा ट्रेनों का संचालन

देहरादून: कोरोना संकट देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 12 अगस्त तक देहरादून रेलवे स्टेशन से सभी 18 ट्रनों के संचालन पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि आगामी 30 जून से नियमित तौर पर दून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित था, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने 12 अगस्त तक दून रेलवे स्टेशन से सामान्य तौर पर चलने वाली सभी 18 ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है.

रेलवे बार्ड ने लिया फैसला

देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए 18 ट्रनों के संचालन पर रोक लगाई गई है. क्योंकि इस दौरान रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम थी. यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से रेलवे बोर्ड ने देहरादून से संचालित होने वाली सभी 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक लगाई है. ऐसे में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब दून रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनों का संचालन 13 अगस्त से नए सिरे से शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़े:चंपावत के काश्तकार ने तैयार किया इटालियन और अमेरिकन प्रजाति के पेड़ों का बगीचा

गौरतलब है कि पहले देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन 30 जून से शुरू होना था. ऐसे में कई यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन कराया था, लेकिन अब क्योंकि रेलवे बोर्ड ने 12 अगस्त तक ट्रेनों का संचालन पर रोक लगा दी है तो यात्री रिजर्वेशन कैंसिल कर अपना रिफंड ले सकते हैं. यात्रियों को टिकट रिफंड लेने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए दून रेलवे स्टेशन प्रशासन ने आरक्षण केंद्र में तैनात कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है.

दून रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों का फिलहाल नही हो सकेगा संचालन

  • दून एक्सप्रेस (देहरादून-वाराणसी)
  • उज्जैनी एक्सप्रेस (देहरादून-उज्जैन)
  • इंदौर एक्सप्रेस (देहरादून-इंदौर)
  • बांद्रा एक्सप्रेस (देहरादून-मुंबई )
  • उपासना एक्सप्रेस (देहरादून-हावड़ा)
  • मसूरी एक्सप्रेस (देहरादून-दिल्ली)
  • लिंक एक्सप्रेस (देहरादून-इलाहाबाद)
  • उत्तरांचल एक्सप्रेस (देहरादून-ओखा)

इसके अलावा देहरादून-अमृतसर, देहरादून-मुजफ्फरनगर, देहरादून-मदुरई, देहरादून- कोटा, नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर, देहरादून-कोच्चिवैली एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 12 अगस्त तक के लिए बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details