देहरादून:चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड भाजपा भी अपनी तैयारियों को तेज करने लगी है. इसी कड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी गई है. देहरादून में धर्मपुर मंडल से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी शुरुआत की.
उत्तराखंड में भाजपा का मंडल स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है. प्रदेश व्यापी मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम की देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुरुआत की. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम आज यानी बुधवार से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलेगा. इसमें पहले चरण में 4 नवंबर तक 142 मंडलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम किए जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 110 मंडलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. इन कार्यक्रमों के तहत करीब 20,000 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति, सिद्धांत और इतिहास की जानकारी दी जाएगी.