उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: ट्रेनी आईएएस अधिकारियों ने किया पौधरोपण, लोगों को किया जागरूक

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी और मसूरी इको टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से मसूरी क्यारकुली भट्टा गांव के मंदिर के पास पौधरोपण किया.

Trainee IAS and Eco Task Force planted saplings in Mussoorie
मसूरी में ट्रेनी आईएएस और इको टास्क फोर्स ने किया पौधारोपण

By

Published : Jun 5, 2022, 5:18 PM IST

मसूरी: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी और मसूरी इको टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से मसूरी क्यारकुली भट्टा गांव के मंदिर के पास पौधरोपण किया. इसमें मसूरी में ट्रेनी आईएएस और इको टास्क फोर्स के अधिकारी शामिल रहे. पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया.

बता दें वैश्विक स्तर पर पर्यावरण दिवस की शुरुआत 1972 से ही मानी जाती है, जब स्टॉकहोम में इस मुद्दे को लेकर एक सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इसमें दुनिया के 100 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया था. दो साल बाद संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में इसे वैश्विक स्तर पर मनाया जाने लगा. दुनियाभर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर और जलवायु परिर्वतन को देखते हुए यह दिन और इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम और भी खास हो जाते हैं.

इस अवसर मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास कटिकिथला ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि सभी लोग हर रोज पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए काम करेंगे. साथ ही अपने आसपास के लोगों को जागरूक भी करें. उन्होंने क्यारकूली भट्टा ग्राम के द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा अन्य गांव की इस गांव से प्रेरणा लेकर इसी तरीके से काम करेंगे.

पढ़ें-'आश्रम-3' वेब सीरीज विवाद: हरिद्वार में साधु-संतों ने खोला मोर्चा, कहा- नहीं होने देंगे साधुओं की छवि धूमिल

क्यारकुली भट्टा ग्राम की प्रधान कौशल्या रावत राकेश रावत और इको टास्क फोर्स के कमांडेंट कर्नल राकेश श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा मसूरी को हरा-भरा करने के लिये शुभकामनाएं दी. इको टास्क फोर्स के नायक सूबेदार नंदन सिंह नेगी ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर लोग पौधारोपण के साथ सामाजिक कार्य के साथ धार्मिक कार्य कर रहे हैं.

गर्जिया मंदिर के समीप पौधरोपण: वहीं, रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास कॉर्बेट के जंगलों से लगते हुए रोड साइट और गर्जिया मंदिर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान राहुल ने कहा कि पर्यावरण दिवस का दिन हमें याद दिलाता है कि तमाम जरूरी चीजों के साथ हमारा फर्ज पर्यावरण को भी सुरक्षित रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details