मसूरी: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी और मसूरी इको टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से मसूरी क्यारकुली भट्टा गांव के मंदिर के पास पौधरोपण किया. इसमें मसूरी में ट्रेनी आईएएस और इको टास्क फोर्स के अधिकारी शामिल रहे. पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया.
बता दें वैश्विक स्तर पर पर्यावरण दिवस की शुरुआत 1972 से ही मानी जाती है, जब स्टॉकहोम में इस मुद्दे को लेकर एक सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इसमें दुनिया के 100 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया था. दो साल बाद संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में इसे वैश्विक स्तर पर मनाया जाने लगा. दुनियाभर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर और जलवायु परिर्वतन को देखते हुए यह दिन और इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम और भी खास हो जाते हैं.
इस अवसर मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास कटिकिथला ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि सभी लोग हर रोज पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए काम करेंगे. साथ ही अपने आसपास के लोगों को जागरूक भी करें. उन्होंने क्यारकूली भट्टा ग्राम के द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा अन्य गांव की इस गांव से प्रेरणा लेकर इसी तरीके से काम करेंगे.