मसूरीःलाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी (Mussoorie Lal Bahadur Shastri Administrative Academy) द्वारा आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जाने वाला आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के तहत 75 किमी की तिरंगा यात्रा (tiranga yatra ) निकाली गई. सुबह 6 बजे मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के मुख्य गेट से अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास आर कटिकितला द्वारा तिरंगा यात्रा को तिरंगा दिखाकर रवाना किया गया. तिरंगा यात्रा में 182 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों के साथ अकादमी के फैकल्टी द्वारा भी साइकिल और दौड़ लगाकर तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया गया.
यात्रा के दौरान ट्रेनी आईएएस अधिकारियों द्वारा 75 सरकारी स्कूलों पर जाकर छात्र-छात्राओं को देश की आजादी के महत्व और आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक किया जाएगा. वहीं हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी छात्रों को बताने का काम करेंगे. तिरंगा यात्रा के दौरान मसूरी में आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने आईएएस अधिकारियों का भारत माता की जय के नारे के साथ अभिवादन किया.
ये भी पढ़ेंः
हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के साथ रहमानियां मदरसे से निकली तिरंगा यात्रा, हुआ भव्य स्वागत ट्रेनी आईएएस अधिकारी मोनाली ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी ट्रेनी आईएएस अधिकारी विभिन्न माध्यमों से देश की जनता के साथ आजादी के महोत्सव को मना रहे हैं. उन्होंने आज यह देखकर बड़ा गर्व हो रहा है कि देश का हर नागरिक तिरंगे को हाथों में लेकर भारत माता की जय नारे के साथ हर घर तिरंगा अभियान में प्रतिभाग कर रहा है.
मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के डायरेक्टर श्रीनिवास आर कटिकितला ने कहा कि आज आजादी के 75 में महोत्सव पर लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी 182 ट्रेनी अधिकारी, फैकल्टी द्वारा मसूरी से 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा के दौरान मार्ग पर आने वाले 75 सरकारी स्कूल के छात्रों को जागरुक करने के साथ ही स्कूल के विकास के लिए भी कार्य किया जाएगा.
ग्रामीणों ने ITBP जवानों के साथ निकाली तिरंगा यात्राः जवान ग्राम पंचायत क्यारकुली भट्टा के ग्रामीणों ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों, जवानों, प्राथमिक स्कूल के छात्रों के साथ भट्टा गांव से झील होते हुए बसागाड तक तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के तहत आईटीबीपी जवानों के साथ ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और लोगों से घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान किया. समाजसेवी राकेश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ग्राम पंचायत क्यारकुली भट्टा ग्राम में हर घर तिरंगा फहराया गया है.
ये भी पढ़ेंः बाबा केदार के भक्तों पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, वंदे मातरम के जयघोष से गूंजा केदारनाथ
जौनसार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्राःजौनसार बावर के सहिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली. सहिया आंगनबाड़ी केंद्र से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सहिया बाजार में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाकर केंद्र से मंडी होते हुए सहिया बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली.
तिरंगे के रोशनी से सजा हरिद्वारःआजादी का अमृत महोत्सव के तहत हरिद्वार नगर निगम ने हरिद्वार के चौक चौराहे को तिरंगे के रंगों से सजाया है. लाइटिंग के माध्यम से तिरंगे को हरिद्वार के समस्त चौक चौराहे में तिरंगे को दर्शाने की कोशिश नगर निगम द्वारा की गई है. इससे धर्मनगरी हरिद्वार में रात का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. हरिद्वार आजादी का अमृत महोत्सव में देशभक्ति में लीन नजर आ रहा है. यात्री से लेकर स्थानीय निवासी देशभक्ति के गीत गा रहे हैं.
खटीमा में तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम:जनपद उधम सिंह नगर के थाना नानकमत्ता में एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देशन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान एसपी सिटी द्वारा नानकमत्ता थाने में क्षेत्र के पत्रकारों सहित पुलिस कर्मचारियों को तिरंगा झंडा वितरण किया. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने क्षेत्र की जनता से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. साथ ही सभी लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराए को कहा.