उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक फरवरी से लच्छीवाला NH पर लगेगा टोल टैक्स, पढ़िए कितने पैसे देने होंगे - लच्छीवाला NH समाचार

लच्छीवाला में बनाये गए टोल टैक्स बैरियर पर 20 जनवरी से ट्रायल शुरू हो रहा है. वहीं, आवाजाही के लिए सभी वाहनों के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है.

डोईवाला
doiwala

By

Published : Jan 19, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 7:50 PM IST

डोईवाला: निर्माणाधीन देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला में टोल बैरियर बनकर तैयार हो गया है. 20 जनवरी से टोल बैरियर के लिए ट्रायल शुरू करने की तैयारी है. ड्राई ट्रायल के बाद फरवरी के पहले सप्ताह से नियमित रूप से टोल टैक्स शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में इस हाईवे से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

टोल टैक्स करेगा जेब ढीली.

बता दें कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला मणि माई मंदिर के पास टोल टैक्स बैरियर बनकर तैयार है. एक फरवरी से वाहनों के लिए आने जाने वाले टोल की दरें निर्धारित कर दी गई हैं. टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी के भीतर रहने वाले स्थानीय और वाहन मालिकों के लिए मासिक पास की व्यवस्था की गई है. इसके लिए प्रति माह 275 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें:नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार

यहां पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. टोल के लिए 10 लाइन तैयार की गई हैं. इसमें पांच आने और पांच जाने के लिए हैं. एक लाइन में वाहनों को कैश देने की व्यवस्था रहेगी. कार्यदायी संस्था एटलस कंपनी के एचआर और लीगल हेड लोकेश देसवाल ने बताया कि टोल बैरियर के पास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बूथ और आपातकालीन वाहन की व्यवस्था की जा रही है. वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए टोल के आसपास के क्षेत्र में तार बाड़ लगाई जाएगी.

साथ ही आगामी 20 जनवरी से ट्रायल शुरू होगा. ट्रायल के दौरान किसी भी वाहन से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. ट्रायल से टोल के लिए बनाई गई सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जाएगा.

इस प्रकार रहेगा वाहनों के लिए टोल टैक्स

  • कार, जीप, वैन के लिए एक तरफ- 70 रुपये
  • स्थानीय वाहनों को प्रतिदिन 35 रुपये और 24 घंटे के लिए 105 रुपये. एक माह के लिए 2295 रुपये देने होंगे.
  • एलसीबी, एलजीबी, मिनी बस को एक तरफ 110 रुपये, 24 घंटे के लिए 165 रुपये और एक माह के 3705 देने होंगे. साथ ही स्थानीय वाहन वालों को 55 रुपये चुकाने होंगे.
  • ट्रक या बस 2 एक्सएल को एक तरफ 235 रुपये, 24 घंटे के लिए 350 रुपये और एक माह के 7760 रुपये देने होंगे. साथ ही स्थानीय वाहन चालकों को 115 रुपये चुकाने होंगे.
  • वाणिज्यिक वाहन 3 एक्सएल को एक तरफ 255 रुपये, 24 घंटे के लिए 380 रुपये और एक माह के 8465 रुपये देने होंगे. साथ ही स्थानीय वाहन वालों को 125 रुपये चुकाने होंगे.
  • भारी निर्माण मशीनरी या चार से छह धुरी वाहन को एक तरफ के लिए 365 रुपये, 24 घंटे 550 रुपये और एकमाह के लिए 12170 रुपये देने होंगे, जबकि स्थानीय वाहन को 185 रुपये चुकाने होंगे.
  • विशाल आकार के वाहन 7 या अधिक धुरी वाले वाहन को एक तरफ के लिए 445 रुपये, 24 घंटे के लिए 665 रुपये और एक माह के लिए 14815 देने होंगे, साथ ही स्थानीय वाहन को 220 रुपये चुकाने होंगे.
Last Updated : Jan 20, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details