देहरादून:26 जनवरी को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन होने के चलते यातायात व्यवस्था को वन-वे कर दिया जाएगा. बात करें अगर राजधानी देहरादून की तो यहां भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है.
डायवर्जन रूट
1- गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
2- सभी वीआईपी, ईसी रोड, सर्वे चौक से और पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिनी तरफ वीआईपी द्वार से कार्यक्रम में प्रवेश कर सकेंगे.
3- पेसिफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी और पास धारकों के वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे. वहीं, इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पास धारक और अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग का ही इस्तेमाल कर सकेंगे.
4- गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों,आर्मी, पैरा मिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस कार्यक्रम देखने वाले सभी नागरिकों को अपने-अपने वाहन पवेलियन ग्राउंड में पार्क कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना होगा.
परेड ग्राउंड में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.....
1- सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे रहेगी.
2- गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री पुलिस, होमगार्ड और प्रेस कार्यक्रम देखने आने वाले नागरिकों के वाहन पवेलियन ग्राउंड में ही पार्क किए जाएंगे.
3- धर्मपुर, दर्शन लाल चौक और दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.
4- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.
5- पास धारक मीडिया कर्मियों के वाहन डोंगा हाउस के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
वाहनों के लिए रुट डायवर्ट व्यवस्था....