उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आज घर से निकलने से पहले रूट प्लान देखकर निकले - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, वाहनो के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

dehradun
देहरादून में किया गया रूट डायवर्जन

By

Published : Jan 26, 2020, 8:55 AM IST

देहरादून:26 जनवरी को 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन होने के चलते यातायात व्यवस्था को वन-वे कर दिया जाएगा. बात करें अगर राजधानी देहरादून की तो यहां भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर ली है और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है.

डायवर्जन रूट

1- गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
2- सभी वीआईपी, ईसी रोड, सर्वे चौक से और पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिनी तरफ वीआईपी द्वार से कार्यक्रम में प्रवेश कर सकेंगे.

3- पेसिफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी और पास धारकों के वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे. वहीं, इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पास धारक और अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग का ही इस्तेमाल कर सकेंगे.

4- गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों,आर्मी, पैरा मिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस कार्यक्रम देखने वाले सभी नागरिकों को अपने-अपने वाहन पवेलियन ग्राउंड में पार्क कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना होगा.

परेड ग्राउंड में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.....

1- सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे रहेगी.
2- गणतंत्र दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री पुलिस, होमगार्ड और प्रेस कार्यक्रम देखने आने वाले नागरिकों के वाहन पवेलियन ग्राउंड में ही पार्क किए जाएंगे.
3- धर्मपुर, दर्शन लाल चौक और दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.
4- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.
5- पास धारक मीडिया कर्मियों के वाहन डोंगा हाउस के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.

वाहनों के लिए रुट डायवर्ट व्यवस्था....

1- 2 नंबर रूट (रायपुर रुट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे.
2- 3 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम चंदननगर कट से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे.
3- 5 नंबर रूट (आईएसबीटी रूट) और 8 नंबर रूट (कावली रूट) के सभी वाहन रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.
4- प्रेम नगर रूट से आने वाले सभी वाहन प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.
5- राजपुर रूट से आने वाले सभी वाहनों को ग्लोब चौक से पेसिफिक तिराहे से होते हुए बेनी बाजार होकर वापस राजपुर रोड से जाना होगा.

बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था....

1- राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी
2- आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस भेजी जाएंगी.
3- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजी जाएंगी.

परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर और इनर बैरियर व्यवस्था की गई है.

आउटर प्वाइंट

ईसी रोड,सर्वे चौक,मनोज क्लीनिंग,बुद्धा चौक,दर्शन लाल चौक, ओरियंट चौक और पेसिफिक तिराहा से केवल वीआईपी और पास धारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।

इनर प्वाइंट

रोजगार तिराहा, कनक चौक ,डूंगा हाउस, लैंसडाउन चौक और कॉन्वेंट तिराहा से पास धारकों और वीआईपी को छोड़ कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जा सकेंगे. वहीं, आम नागरिकों परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड तक जाना होगा.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर 'राष्ट्रपति पुलिस पदक' और 'पुलिस पदक' से सम्मानित होंगे प्रदेश के सात पुलिस अधिकारी

वही, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, जिससे आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. उधर मुख्य चौराहों पर पुलिस की गश्ती के आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details