उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Maha Shivratri 2023: देहरादून में यहां रहेगा जीरो जोन, फजीहत से बचने के लिए देखें ट्रैफिक प्लान - एसएसपी दलीप कुंवर

दूनवासी अगर महाशिवरात्रि पर फजीहत से बचना चाहते हैं तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें. क्योंकि, पुलिस ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में भीड़ के मद्देनजर रूट डायवर्ट किया. साथ ही पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए हैं.

Dehradun traffic divert plan
देहरादून में रूट रहेगा डायवर्ट

By

Published : Feb 17, 2023, 10:53 PM IST

देहरादूनःभगवान शिव की अराधना का पर्व महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को मनाया जाएगा. देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. लिहाजा, महाशिवरात्रि के पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है. इसके अलावा टपकेश्वर मंदिर जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं.

दरअसल, महाशिवरात्रि के पर्व पर यातायात संबंधी विशेष प्लान तैयार किया गया है. साथ ही पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं. इसके तहत टपकेश्वर मंदिर तिराहा से टपकेश्वर मंदिर तक 17 फरवरी की रात यानी आज रात 12 बजे से जीरो जोन रहेगा. कौलागढ़ चौक से गढ़ी कैंट चौक तक वन वे व्यवस्था 18 फरवरी को सुबह 6 बजे से शुरू होगी. जिसमें कौलागढ़ चौक से गढ़ी कैंट की ओर कोई वाहन नहीं भेजा जाएगा.

वहीं, प्रेमनगर-आईएसबीटी से बल्लूपुर, गढ़ी कैंट की ओर जाने वाले वाहन बल्लूपुर और कौलागढ़ से किशन नगर-बिंदाल चौकी तिराहा, पोस्ट ऑफिस तिराहा से गढ़ी कैंट चौक की ओर डायवर्ट रहेंगे. जबकि, गढ़ी कैंट चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे तक वन वे रहेगा. कोई भी वाहन गढ़ी कैंट से पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर नहीं जाएगा. गढ़ी कैंट चौक से वाहनों को कौलागढ़ चौक और बल्लूपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

टपकेश्वर मंदिर जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थलःचार पहिया वाहनों के लिए डाकरा ग्राउंड और आईएचएम में पार्किंग बनाया गया है. जबकि, गढ़ी कैंट थाने के सामने स्थित खाली स्थान पर दोपहिया वाहन खड़े किए जाएंगे. इसके अलावा नींबू वाला रोड़ पर सड़क किनारे दोपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे.

सड़क पर वाहन पार्क किया तो होंगे टोःएसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि कोई भी वाहन चालक सड़क पर वाहन पार्क नहीं करेंगे. निर्धारित पार्किंग में ही वाहन पार्क किए जाएंगे. यदि कोई वाहन सड़क पर पाया जाता है तो वाहन को क्रेन के जरिए टो कर थाना कैंट लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःMaha Shivratri 2023: टपकेश्वर महादेव मंदिर जहां कभी टपकती थी दूध की बूंदें, महाभारत काल से जुड़ा है इतिहास

महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर एसएसपी दलीप कुंवर ली बैठकःएसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ महाशिवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक के दौरान एसएसपी ने शिवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और नियमों का उल्लंघन करने वाले स्पा सेंटर, बार के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए.

एसएसपी ने दिए ये निर्देशःमहाशिवरात्रि पर्व पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित शिवालयों और अन्य स्थानों, जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हो, वहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करेंगे. सभी थाना प्रभारी शिवालयों और पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं के आने व जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकासी मार्ग की व्यवस्था करेंगे. जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो.

टपकेश्वर महादेव मंदिर में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर थाना प्रभारी कैंट वाहनों की पार्किंग के लिए निश्चित स्थान चिन्हित करते हुए स्थान पर वाहनों की पार्किंग कराएंगे. सभी थाना प्रभारी पर्व के अवसर पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगने वाले मेलों में असामाजिक तत्वों पर सतर्क नजर रखने के लिए सादे वर्दी में पुलिस बल नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे.

ऐसे व्यक्ति जो पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द पर बिगाड़ सकते हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. सभी थाना प्रभारी पर्व के दौरान मंदिरों के बाहर, मेलों में बाहरी जिलों और राज्यों से आने वाले व्यापारियों की अनिवार्य तौर पर सत्यापन की कार्रवाई करेंगे.

वहीं, बाहरी जिले और राज्यों से आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की ओर से भिक्षावृत्ति की आड़ में चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. लिहाजा, किसी भी सूरत में मंदिर परिसर के आस पास और मेलों में किसी भी भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों को न आने दिया जाए.

सभी थाना प्रभारी लगातार लाउड हेलरों के माध्यम से लोगो को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के संबंध में जानकारी होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिए जाने के संबंध में जागरूक करेंगे. इसके अलावा स्पा सेंटरों की नियमित रूप से चेकिंग करेंगे. अनियमितता बरतने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वाले स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

यदि किसी थाना क्षेत्र में नियम के खिलाफ कोई स्पा सेंटर संचालित होता है तो संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सभी थाना प्रभारी निर्धारित समय अवधि के बाद किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी पब या बार खुलने न पाए, इसकी जांच करेंगे.
ये भी पढ़ेंःPipleshwar Mahadev Temple: हल्द्वानी के इस मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना, महाशिवरात्रि पर उमड़ते हैं श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details