उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौनसार बावर की 'लाइफ लाइन' शुरू, लोगों को करना पड़ रहा था 40 किलोमीटर का सफर - विकासनगर सड़क टूटी,

कालसी चकराता मोटर मार्ग आवाजाही शुरू हो गयी है. बता दें, पुल निर्माण के समय सहिया के बीच सड़क धंस गई थी. जिस कारण 3 दिन से आवाजाही बंद थी.

विकासनगर

By

Published : Sep 12, 2019, 10:45 AM IST

विकासनगर:जौनसार बावर की लाइफ लाइन कही जाने वाले कालसी चकराता मोटर मार्ग साहिया के बीच पुल निर्माण में सड़क धंस गया था. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग ने टूटी सड़क का निर्माणकर लोगों को राहत दी है. वहीं से हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया है. पुल टूटने के कारण लोगों को विकासनगर से साहिया माक्टी होते हुए चकराता 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी.

जौनसार बावर की 'लाइफ लाइन' शुरू

सहायक अभियंता पंकज बडोनी ने बताया कि पुल का पिलर नया होने के कारण पानी का रिसाव बढ़ गया था. जिस कारण से मार्क 10 गया वह चकराता जाने वाले हुए विकासनगर जाने वालों का संपर्क टूट गया था. जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया था.

पढ़ें- कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पुल निर्माण में आई बाधा, पिलर की नींव खोदते समय धंसी सड़क

बता दें, सड़क धंसने के कारण 3 दिन से आवाजाही बंद थी. बावजूद इसके लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर छोटे वाहन को सड़क से पार करने में मशक्कत की. जबकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं किसानों को भी साहिया मंडी पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details