विकासनगर:जौनसार बावर की लाइफ लाइन कही जाने वाले कालसी चकराता मोटर मार्ग साहिया के बीच पुल निर्माण में सड़क धंस गया था. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग ने टूटी सड़क का निर्माणकर लोगों को राहत दी है. वहीं से हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया है. पुल टूटने के कारण लोगों को विकासनगर से साहिया माक्टी होते हुए चकराता 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी.
सहायक अभियंता पंकज बडोनी ने बताया कि पुल का पिलर नया होने के कारण पानी का रिसाव बढ़ गया था. जिस कारण से मार्क 10 गया वह चकराता जाने वाले हुए विकासनगर जाने वालों का संपर्क टूट गया था. जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया था.