उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ - यातायात नियम मसूरी न्यूज

मातृशक्ति संस्था ने एमपीजी कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान छात्रों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया.

mpg college mussoorie latest news , एम पी जी कॉलेज मसूरी समाचार
छात्रों ने पढ़ा ट्रैफिक नियमों का पाठ .

By

Published : Dec 4, 2019, 3:05 PM IST

मसूरी: मातृशक्ति संस्था द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से एमपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया. इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजपाल रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग की सलाह दी गई.

यह भी पढ़ें-बदरी गाय संरक्षण को लेकर रंग लाई मुहिम, 4000 रुपए प्रति किलो में बिक रहा घी

ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर राजपाल रावत ने बताया कि हाल में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि हादसे में घायल की मदद करने वाला कोई भी कानूनी कार्रवाई में नहीं पड़ेगा. इससे स्थिति में सुधार आएगा. वहीं मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लग रहा है.

अधिकारियों ने छात्रों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ.

यह भी पढ़ें-स्लॉटर हाउस को स्वीकृति दिए जाने पर आमरण अनशन पर बैठे साधु, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को एक्ट के बारे में जागरूक करना है. वहीं मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details