ऋषिकेश: टिहरी पुलिस मुख्यालय से आदेश के बाद मुनि की रेती पुलिस ने जूनियर ट्रैफिक फोर्स तैयार करना शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को जागरुक करना है.
जूनियर ट्रैफिक फोर्स यातायात पर रखेगी नजर, लोगों को पढ़ाएगी नियमों का पाठ
मुनि की रेती ट्रैफिक पुलिस यातायात पर नजर रखने के लिए जूनियर ट्रैफिक फोर्स को प्रशिक्षण दे रही है. इस अभियान के तहत बच्चे ट्रैफिक नियमों की जानकारी देंगे.
मुनि की रेती ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि टिहरी जिला मुख्यालय के आदेश के बाद क्षेत्र में जूनियर ट्रैफिक फोर्स की ट्रेनिंग छात्र-छात्राओं को दी जा रही है. इसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने से लेकर चालान काटने, ट्रिपल राइडिंग न करने जैसे जरूरी नियमों से जागरूक किया गया है. साथ ही अपने परिजनों को भी बताने के निर्देश दिए गए.
जूनियर ट्रैफिक फोर्स को तैयार करने का उद्देश्य यह है कि यदि फोर्स की कमी किसी स्थान पर हो तो जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल बच्चे यातायात के नियमों से लोगों को जागरूक करें. साथ ही बच्चों की ये फोर्स ट्रैफिक नियमों के साथ ही पुलिस का भी सहयोग करेगी.