उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान ड्रोन से होगी यातायात की निगरानी, ये है ट्रैफिक प्लान - विधानसभा सत्र

सरकार ने शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक आहूत किया है. विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया है. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. पुलिस प्रशासन ने जिसके लिए कमर कस ली है. विधानसभा सत्र के मद्देनजर सभी मार्गों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी और यातायात का संचालन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 28, 2022, 7:58 AM IST

देहरादून: 29 नवंबर से प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया है. जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. विधानसभा-सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन आदि के मद्देनजर यातायात और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के स्थानों पर प्रगति विहार बैरियर, शास्त्री नगर बैरियर, बाईपास रोड बैरियर, डिफेंस कालोनी बैरियर और विधानसभा तिराहा पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किये गये हैं.

गौर हो कि सरकार ने शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक आहूत किया है. विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया है. जिससे आम जनता को परेशानियों से दो-चार ना होना पड़े. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. देहरादून में ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. जाम की स्थिति को देखते हुए प्लान तैयार किया गया है. देहरादून पुलिस ने विधानसभा सत्र को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है. देहरादून का ट्रैफिक रूट प्लान इस प्रकार रहेगा.

डायवर्ट प्लान

  • सम्पूर्ण भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 06 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे.
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा.
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजे जायेंगे.
  • मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजे जायेंगे.
  • प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेंगे.

पूर्व आकलन के अनुसार नेहरू कॉलोनी तिराहा और चंचल डेयरी क्षेत्र में रैली आदि के कारण यातायात दबाव की स्थिति बन सकती है. इसके लिए लिंक मार्गों का प्रयोग करें. चौकी बाईपास पर ट्रैफिक लाइट में बाधा बन रही पेड़ की टहनियों की लैपिंग की जा चुकी है. ट्रैफिक लाइट का संचालन शुरू है. विधानसभा क्षेत्र में यातायात दबाव के मद्देनजर शहर में आने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि हरिद्वार बाईपास चौकी मार्ग का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें:खुशखबरी: उत्तराखंड में 1611 कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल

विधानसभा सत्र के मद्देनजर सभी मार्गों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी और यातायात का संचालन किया जाएगा. वैकल्पिक मार्गों का अधिक से अधिक उपयोग करें. विधानसभा सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित किए जाने के लिए अन्य जनपदों से पुलिस बल लिया गया है. पूर्व में माह जून में सत्र के दौरान अच्छी यातायात व्यवस्था बनी थी. जिसे इस बार और अधिक बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जायेगा तथा डायवर्ट किये गये यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details