उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक पर मॉडिफाई और रेट्रो साइलेंसर लगाने वाले सावधान! ट्रैफिक पुलिस चलाने जा रही अभियान - यातायात निदेशक डीआईजी मुख्तार मोहसिन

उत्तराखंड की सड़कों पर पटाखा साइलेंसर वाले बुलेट और बाइक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जो न केवल ध्वनि प्रदूषण की वजह बन रहे हैं. बल्कि, आमजन के स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहे हैं. लिहाजा, मॉडिफाई और रेट्रो साइलेंसर के खिलाफ पुलिस सख्त अभियान चलाने जा रही है.

patakha silencer bulle
पटाखा साइलेंसर बाइक

By

Published : May 10, 2022, 7:41 PM IST

देहरादूनःअगर आप भी सड़कों पर मॉडिफाई या रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर बाइक दौड़ा रहे हैं तो हो सावधान हो जाएं. क्योंकि, ऐसे वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत ट्रैफिक निदेशालय आगामी 13 मई से 27 मई तक अभियान चलाने जा रहा है.

दरअसल, यातायात निदेशक डीआईजी मुख्तार मोहसिन की ओर से पूरे प्रदेशभर में 15 दिवसीय अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत नए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 F(B) में सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःप्रिंस चौक पर लगा था मलबे का ढेर, ट्रैफिक पुलिस ने उठाया बेलचा, VIDEO वायरल

मॉडिफाई साइलेंसर से निकलने वाली पटाखा आवाज से स्वास्थ्य पर बुरा असरःयातायात निदेशालय के मुताबिक, दोपहिया वाहनों में मॉडिफाई और रेट्रो साइलेंसर के प्रयोग से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की वजह से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं. साथ ही राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाई प्रेशर हॉर्न ध्वनि प्रदूषण का उत्सर्जन भी करता है.

तेज आवाज से खासकर हृदय रोगियों को काफी परेशानी होती है. जबकि, यह आवाज मानसिक तनाव को भी बढ़ाता है. ऐसे में लगातार शिकायतों के मद्देनजर ट्रैफिक निदेशालय प्रदेश भर में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details