देहरादूनः इन दिनों राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य जारी है. स्मार्ट सिटी के सीईओ ने भी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं तो वहीं, ट्रैफिक पुलिस भी स्मार्ट सिटी के हो रहे काम की मॉनिटरिंग कर रही है. जिससे लोगों को निर्माण कार्य के चलते जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े. वहीं, एसपी ट्रैफिक ने कार्यदायी कंपनी को सड़क के कार्य को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए हैं. जिससे यातायात सुचारू रूप से जारी रहे.
दरअसल, त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के कार्य के तहत जगह-जगह सीवर और पाइप लाइन लगाने के लिए सड़कें खोदी गई है. हालांकि, बीते दिनों स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी के साथ बैठक कर काम में तेजी लाने को कहा था. साथ ही पाइप लाइन या फिर सीवर लाइन डालने के बाद दो घंटे के भीतर सड़क सही करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे काम के कारण जाम की स्थिति न बने, उसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.