देहरादून: गृह विभाग और उत्तराखंड पुलिस महकमे की ज्वाइंट बैठक में कई प्रस्तावों पर बात हुई जिसमें उत्तराखंड पुलिस विभाग को स्मार्ट पुलिस के पैटर्न पर सुदृढ़ किए जाने के लिए अहम कदम उठाए जाने को लेकर भी बात हुई. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस को भी मजबूत करने की दिशा में कई अहम बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है. प्रदेश के 4 जिलों में चार पुलिस लाइन बनाए जाने पर मंथन किया गया है. वहीं, खबर है कि इस पर सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है.
प्रदेश में यातायात पुलिस को बेहतर प्रशिक्षित और सुदृढ़ करने की दिशा में उत्तराखंड पुलिस विभाग बड़ा और अहम कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत यातायात पुलिस के लिए प्रदेश के 4 जिलों में रिजर्व पुलिस लाइन बनाने पर सहमति बनी है. जानकारी के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में यातायात पुलिस के लिए अलग पुलिस लाइन स्थापित होंगे. इससे यातायात पुलिस का एक अलग ढांचा बेहतर ट्रेनिंग, परेड और दूसरे कामों को कर सकेंगे. इसके अलावा प्राइवेट क्रेन के इस्तेमाल को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है. अब तक पुलिस विभाग अपनी क्रेन का ही प्रयोग करती है.