उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब उत्तराखंड में बनेंगी ट्रैफिक पुलिस लाइन, DIG रैंक के होंगे पुलिस कप्तान

प्रदेश में यातायात पुलिस को बेहतर प्रशिक्षित और सुदृढ़ करने की दिशा में उत्तराखंड पुलिस विभाग बड़ा और अहम कदम उठाने जा रहा है. यातायात पुलिस के लिए प्रदेश के 4 जिलों में रिजर्व पुलिस लाइन बनाने पर सहमति बनी है. इसके तहत देहरादून पुलिस के ढांचे को अपग्रेड कर पुलिस कप्तान के लिए डीआईजी रैंक के अधिकारी को तैनात किए जाने पर सहमति बनी है.

उत्तराखंड
4 जिलों में बनेंगे ट्रैफिक पुलिस लाइन

By

Published : Dec 17, 2020, 6:27 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 3:56 PM IST

देहरादून: गृह विभाग और उत्तराखंड पुलिस महकमे की ज्वाइंट बैठक में कई प्रस्तावों पर बात हुई जिसमें उत्तराखंड पुलिस विभाग को स्मार्ट पुलिस के पैटर्न पर सुदृढ़ किए जाने के लिए अहम कदम उठाए जाने को लेकर भी बात हुई. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस को भी मजबूत करने की दिशा में कई अहम बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है. प्रदेश के 4 जिलों में चार पुलिस लाइन बनाए जाने पर मंथन किया गया है. वहीं, खबर है कि इस पर सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है.

उत्तराखंड में बनेंगी ट्रैफिक पुलिस लाइन.

प्रदेश में यातायात पुलिस को बेहतर प्रशिक्षित और सुदृढ़ करने की दिशा में उत्तराखंड पुलिस विभाग बड़ा और अहम कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत यातायात पुलिस के लिए प्रदेश के 4 जिलों में रिजर्व पुलिस लाइन बनाने पर सहमति बनी है. जानकारी के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में यातायात पुलिस के लिए अलग पुलिस लाइन स्थापित होंगे. इससे यातायात पुलिस का एक अलग ढांचा बेहतर ट्रेनिंग, परेड और दूसरे कामों को कर सकेंगे. इसके अलावा प्राइवेट क्रेन के इस्तेमाल को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है. अब तक पुलिस विभाग अपनी क्रेन का ही प्रयोग करती है.

ये भी पढ़ें:कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन पर CM की दो टूक, किसानों को बरगला रहे कुछ लोग

दूसरी तरफ देहरादून में पुलिस के ढांचे को अपग्रेड करने की भी कोशिश की जा रही है. इसके तहत देहरादून पुलिस के ढांचे को अपग्रेड कर पुलिस कप्तान के लिए डीआईजी रैंक के अधिकारी को तैनात किए जाने पर सहमति बनी है. इसके अलावा 2 आईपीएस अधिकारी एसपी रैंक के भी तैनात किए जाएंगे. साथ ही एसपी रैंक के पीपीएस अधिकारियों की भी मौजूदा स्थिति की तरह ही जिम्मेदारी बनी रहेगी. बताया जा रहा है कि इसमें एसपी लॉ एंड ऑर्डर और एसपी ट्रैफिक को भी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Last Updated : Dec 17, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details