उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपावली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाहें, ट्रैफिस प्लान भी तैयार - एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे

दीपावली पर बाजारों में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए (security arrangements for Diwali) है. इसके अलावा बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान (traffic plan for Diwali) के साथ ही पार्किंग स्थनों को भी चिन्हित किया गया है. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेंगे.

ो
Etv Bharat

By

Published : Oct 20, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:31 PM IST

देहरादून: लगातार बढ़ती आबादी और सड़कों पर बढ़ते वाहनों का दबाव झेल रहे देहरादून शहर में त्योहारों के मौके पर जाम की समस्या सबसे ज्यादा परेशान करने वाली (traffic plan for Diwali) है. ऐसे में देहरादून ट्रैफिक पुलिस की क्या कुछ तैयारियां है और खास तौर से शहर में रूट डायवर्ट और अतिरिक्त पार्किंग को लेकर देहरादून शहर में ट्रैफिक पुलिस की क्या कुछ तैयारियां है. इस पर एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि इस बार घंटाघर पर न गाड़ियां रुकेगी और न पार्किंग होगी. पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है. ज्यादा जाम और भीड़ भाड़ वाली जगहों को जोन में तब्दील कर दिया है. इसके साथ ही 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है. साथ ही इस बार खास बात यह रहेगी कि घुड़सवार और ड्रोन कैमरा की मदद से ट्रैफिक पर निगरानी रखी जाएगी ताकि शहर में किसी प्रकार से जाम की समस्या न बने.

दीपावली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी.
पढ़ें- केदारपुरी में पूजा फिर केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास, देखें PM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है. इसीलिए मोहल्ला समितियों से बात कर खाली जगहों में पार्किंग की व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है. वहीं पुलिस की तरफ से साफ किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति बाजार में गलत जगह पर गाड़ी पार्क करेंगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था: सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग पवेलियन ग्राउण्ड, सेन्ट जोसेफ स्कूल, सुभाष रोड पर वन-साइड एन्गुलर पार्किंग, मंगला देवी स्कूल पार्किंग, आईआरडीटी ऑडिटोरियम पार्किंग और लार्ड वैंकटेश पार्किंग रहेगी.
  • धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिये पार्किंग रेसकोर्स रोड वन साइड पार्किंग और बन्नू स्कूल रहेगी.
  • चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग जनपथ मार्केट बिंदाल रहेगी.
  • सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग डीएम ऑफिस, एसएसपी ऑफिस, रेंज ऑफिस, एसपी ट्रैफिक ऑफिस, नगर निगम कार्यालय, राजीव गांधी शापिंग कॉम्पलेक्स, पुराना बस अड्डा पार्किंग, यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग और रेंजर्स ग्राउण्ड पार्किंग रहेगी.
  • राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग एमडीडीए पार्किंग घण्टाघर, पवेलियन ग्राउंड, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायीं ओर पार्किंग, दर्शनलाल चौक से लैसडॉउन चौक तक बांयी ओर पार्किंग, परेड ग्राउंड के चारो ओर प्रयोग न होने वाले स्थानों पर पार्किंग, हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक के तक बांयी ओर पार्किंग.
  • इसके अलावा दीनदयाल पार्क के सामने, घंटाघर के बांयी ओर (पटेल पार्क के सामने) पार्किंग, गांधी पार्क के सामने पार्किंग, बफेट से आगे पार्किंग, एस्लेहॉल मार्केट पार्किंग, राधा मोहन मंदिर से बीकानेर तक वन-साइड पार्किंग, पोस्ट ऑफिस कार्यालय और श्री निवास वैंडिग प्वाइंट रहेगी.

यातायात पुलिस ने Key बोटल नेक प्वाइंट बनाये है:

  • आराघर से धर्मपुर वन साइड -(पटाखे की दुकाने/बर्तनों की दुकानें)
  • पल्टन बाजार क्षेत्र - (मेहंदी/ब्यूटी पार्लर/ज्वैलर्स की दुकाने)
  • घंटाघर क्षेत्र - (कमल,पीसी,तनिष्क आदि ज्वैलर्स की दुकाने )
  • घंटाघर से बिंदाल - शॉपिग एरिया

ट्रैफिक व्यवस्था के लिए स्पेशल यूनिट:

  • घुड़सवार पुलिस- घोड़ों पर भीड़भाड़ वाले एरिया में गश्त करेंगे.
  • सीपीयू यूनि- माइक का प्रयोग, यातायात व्यवस्था.
  • स्मार्ट सिटी - कैमरो के माध्यम से यातायात नियंत्रण.
  • क्रेन यूनिट - नो-पार्किंग में खड़े वाहनो पर टोइग की कार्रवाई.
  • PAS (Public Announcement System) यूनि- मुख्य प्वाइंट, पुलिस वाहन, स्मार्ट सिटी PAS, किराए के वाहन.
  • पार्किंग यूनिट- वाहनों को निर्धारित पार्किग स्थलों पर पार्क करवाना.

प्रेशर प्वाइंट: घंटाघर से बिंदाल, घंटाघर से दर्शनलाल, दर्शनलाल चौक से तहसील चौक, तहसील चौक से प्रिंस चौक, प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक और प्रिंस चौक से आराघर चौक तक मुख्य प्रेशर प्वाइंट बनाए गए हैं. इसके अलावा घंटाघर, धर्मपुर, दिलाराम, सहारनपुर चौक, चकराता रोड, लालपुल, निंरजनपुर मंडी, जीएमएस रोड़, सर्वे चौक और पार्किंग जोन यातायात नियंत्रण जोन रहेगा.
पढ़ें-डेढ़ लाख सरकारी कर्मचारियों को CM धामी का दिवाली गिफ्ट, DA को भी मंजूरी

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: ट्रैफिक के साथ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए (security arrangements for Diwali) है. देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों व व्यस्ततम चौराहों पर पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देहरादून के सम्पूर्ण नगर क्षेत्र को 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक 07 जोन, 11 सेक्टर और 34 सब सैक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, सेक्टरों में थाना प्रभारी, सब सेक्टरों में चौकी इंचार्ज व उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.

देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि त्यौहारों में अवांछनीय तत्वों आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते है, जिनके मसूबों को नाकाम करने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी की है. इस दौरान किसी तरह का धार्मिक सौहार्द न बिगड़े इसके लिए पुलिस ने पूरी तरह से मुस्तैद है. होटल, धर्मशालाओं, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए चैकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है.
पढ़ें-आंगनबाड़ी वर्करों को दिवाली से पहले मिला सैलरी का तोहफा, रेखा आर्य ने किया ट्रांसफर

मसूरी एसडीएम ने की बैठक: एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने भी दीपावली पर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पटाखों की दुकानों के लेकर नियमों पर चर्चा की गई. बिना लाइसेंस के कोई पटाखें बचाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दीपावली पर आगजनी की घटना होने की आशंका रहती है, जिसके लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया है.

एसडीएम मसूरी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर लंढौर बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वहा पर सुरक्षा और यातायात को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है. ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

हरिद्वार में भी पुलिस की तैयारी पुख्ता: धनतेरस और दीपावली को देखते हुए हरिद्वार में पुलिस-प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम किया है. गुरुवार को हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में इंतजामों का जायजा लेने के लिए एसपी सिटी सड़कों पर निकले. इस दौरान उन्होंने पुलिस ने पोस्ट ऑफिस तिराहे से लेकर हरकी पैड़ी तक मार्च किया और व्यापारियों को शाम तक अतिक्रमण हटवाने की चेतावनी दी. एसपी सिटी ने कहा कि व्यापारी वर्ग को पुलिस का सहयेाग करना चाहिए. इसलिए दुकानों के आगे अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. इस दौरान जीरो जोन में दौड़ रहे दर्जन भर से अधिक ई रिक्शा भी सीज कर दिए गए.

धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर हल्द्वानी के बाजारों में भीड़ बढ़ रही है, इसी के मद्देनजर पुलिस ने बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. बाजारों में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो. इसके लिए पुलिस सादे वर्दी में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है. वहीं, काशीपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details