देहरादूनःराजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार विकराल होती जा रही है. शहर में जगह-जगह जाम लगना आम हो गया है. आलम ये है कि दिनभर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, शहर में दिनोंदिन बढ़ती वाहनों की संख्या पुलिस महकमे के लिए सिरदर्द बन चुका है. वर्तमान में पुलिस महकमे के आगे सबसे बड़ी चुनौती शहर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करना है, लेकिन इसके लिए पुलिस महकमे के पास पर्याप्त यातायात पुलिस कर्मी नहीं हैं.
देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस महकमे के पास महज डेढ़ सौ यातायात पुलिस कर्मी मौजूद हैं. एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में डेढ़ सौ यातायात पुलिस कर्मियों की मदद से शहर के ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है. जिसमें 40 सीपीयू के जवान भी शामिल हैं, लेकिन शहर में दिनों दिन बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए करीब 350 यातायात पुलिस कर्मियों की दरकार है. इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जा चुका है.