उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर लगा लंबा जाम, पर्यटक लौटने को मजबूर - Traffic jam on Dhanaulti road

मसूरी और धनौल्टी (snowfall in dhanaulti) में बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं, जिससे मसूरी शहर और धनौल्टी जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है. ऐसे में पर्टयकों को वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

traffic Jam on Mussoorie-Dhanaulti road
मसूरी में जाम

By

Published : Jan 24, 2022, 3:10 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी और आसपास के क्षेत्र धनौल्टी, सुवाखोली और सुरकंडा देवी समेत अन्य इलाकों में बर्फबारी (snowfall in mussoorie) होने से यहां का नजारा बेहद ही खुशनुमा हो गया है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी-धनौल्टी का रूख कर रहे हैं, जिससे मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर लंबा जाम लग गया है, जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है.

इसके साथ ही मसूरी शहर में धनौल्टी जाने वाले अन्य संपर्क मार्गों परर भी लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. मसूरी मालरोड, मसूरी मलिंगार और मसूरी-टिहरी बाईपास पर वाहनों की अत्याधिक भीड़ होने के कारण जाम लगा हुआ है. वहीं, मसूरी में पुलिस फोर्स की भारी कमी के कारण पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- नैनीताल में जमकर हुई बर्फबारी, स्नो फॉल का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

पर्यटकों का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए धनौल्टी जा रहे थे. लेकिन जाम को देखते हुए उनको लौटने पर मजबूर होना पड़ रहा है. मसूरी में जाम से निपटने के लिए पुलिस और प्रशाससन के पास कोई ठोस प्लान नहीं है, जिससे लोगों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details