ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) अभी शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन ऋषिकेश के ट्रैफिक सिस्टम ने घुटने टेक दिए हैं. वीकेंड पर ऋषिकेश में इनती बड़ी संख्या में पर्यटकों पहुंचे कि यहा का पूरा सिस्टम जवाब दे गया और पूरा शहर जाम (traffic jam in rishikesh) हो गया था. सुबह से शाम तक वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए. इस वजह से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं. बीते 2 दिनों से पर्यटक बड़ी संख्या में ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों की ओर सैर सपाटा करने पहुंच रहे हैं. तपोवन, लक्ष्मणझूला, रामझूला, स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाऊस सभी पैक हो चुके हैं. वहीं, बड़ी संख्या में ऋषिकेश की ओर पर्यटकों के आने से सड़कों पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-वीकेंड पर नैनीताल जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी परेशानी
सुबह से रायवाला से लेकर तपोवन तक लगना शुरू हुआ जाम धीरे-धीरे शानिवार को भी बढ़ता चला गया. जाम की वजह से हजारों स्थानीय लोग और पर्यटक परेशान होते दिखाई दिए. 5 मिनट का रास्ता तय करने में घंटों लग गए. हाईवे पर जाम लगा तो स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों का रुख गलियों की ओर किया, जिस वजह से छोटी-छोटी गलियों के अंदर जाम की स्थिति बनती नजर आई.