उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में ट्रैफिक सिस्टम ने टेके घुटने, वीकेंड पर शहर में लगा लंबा जाम, यात्री हलकान - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

चार दिनों की छुट्टी के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों ने ऋषिकेश और आसपास के इलाकों का रूख किया. इस वजह से ऋषिकेश के ट्रैफिक सिस्टम जवाब दे गया. ऋषिकेश में शनिवार को भी लंबा जाम (traffic jam in rishikesh) लग गया है. जाम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पर्यटकों को 5 मिनट का सफर तय करने में घंटा भर लगा.

rishikesh
rishikesh

By

Published : Apr 16, 2022, 5:00 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) अभी शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन ऋषिकेश के ट्रैफिक सिस्टम ने घुटने टेक दिए हैं. वीकेंड पर ऋषिकेश में इनती बड़ी संख्या में पर्यटकों पहुंचे कि यहा का पूरा सिस्टम जवाब दे गया और पूरा शहर जाम (traffic jam in rishikesh) हो गया था. सुबह से शाम तक वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए. इस वजह से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पर्यटक छुट्टियां मनाने के लिए ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं. बीते 2 दिनों से पर्यटक बड़ी संख्या में ऋषिकेश और उसके आसपास के क्षेत्रों की ओर सैर सपाटा करने पहुंच रहे हैं. तपोवन, लक्ष्मणझूला, रामझूला, स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाऊस सभी पैक हो चुके हैं. वहीं, बड़ी संख्या में ऋषिकेश की ओर पर्यटकों के आने से सड़कों पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-वीकेंड पर नैनीताल जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी परेशानी

सुबह से रायवाला से लेकर तपोवन तक लगना शुरू हुआ जाम धीरे-धीरे शानिवार को भी बढ़ता चला गया. जाम की वजह से हजारों स्थानीय लोग और पर्यटक परेशान होते दिखाई दिए. 5 मिनट का रास्ता तय करने में घंटों लग गए. हाईवे पर जाम लगा तो स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों का रुख गलियों की ओर किया, जिस वजह से छोटी-छोटी गलियों के अंदर जाम की स्थिति बनती नजर आई.

मुख्य रूप से लोगों को श्यामपुर फाटक पर कई घंटे जाम की फजीहत झेलनी पड़ी. उसके बाद कोयल घाटी से लेकर तपोवन तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए. पुलिस कई बार ट्रैफिक को डायवर्ट कर जाम की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश भी करती रही, लेकिन वाहनों की संख्या इतनी अधिक रही कि पुलिस का ट्रैफिक प्लान भी धरा का धरा रह गया.
पढ़ें-बढ़ती गर्मी से सूखने लगे प्राकृतिक जल स्रोत, मिट्टी के लेप से ग्रामीण कर रहे संरक्षित

श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग पर भी स्थिति ऐसी रही कि दोपहिया वाहन भी जाम के जाल को तोड़ नहीं सके. चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी पसीने में लथपथ होकर ट्रैफिक चलाने की कोशिश करते नजर आए. बेंगलुरु से ऋषिकेश पहुंचे पर्यटकों के दल में शामिल प्रिया शेट्टी और उनके साथियों ने बताया कि बेंगलुरु में बहुत गर्मी होती है, लेकिन ट्रैफिक जाम की ऐसी समस्या नहीं है. ऋषिकेश में 5 मिनट के सफर के लिए वह आधे घंटे से पैदल चल रहे हैं, फिर भी अपनी मंजिल पर नहीं पहुंचे हैं. ट्रैफिक जाम की वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह दुपहिया वाहन पर होने के बावजूद 40 मिनट में कोयल घाटी से तिलक रोड पहुंचे हैं. शहर में उचित पार्किंग की व्यवस्था और सड़कों के चौड़ीकरण नहीं होने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या से स्थानीय लोगों को जूझना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details