उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल की मनमानी से लगा भीषण जाम, पंजाब के कमांडो ने संभाला मोर्चा - उत्तराखंड न्यूज

सुभाष रोड स्थित एक नामी स्कूल में बड़ा परिसर होने के बावजूद प्रतिदिन बीच सड़क पर अभिभावकों की गाड़ी पार्क करवाई जाती है. जिसके चलते सचिवालय व पुलिस मुख्यालय मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहता है.

स्कूल की मनमानी से लगा भीषण जाम

By

Published : Apr 10, 2019, 11:52 PM IST

देहरादून: निजी स्कूलों की मनमानी के आगे देहरादून का पुलिस-प्रशासन बौना साबित हो रहा है. राजधानी के सुभाष रोड स्थित एक नामी निजी स्कूल की लापरवाही के चलते स्कूल के बाहर करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. चुनाव ड्यूटी के लिए देहरादून पहुंचे पंजाब कमांडो को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मक्कत करनी पड़ी. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू मूकदर्शक बनी रही.

स्कूल की मनमानी से लगा भीषण जाम

पढ़ें- फिर विवादों में विधायक चैंपियन, बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला करने का आरोप

सुभाष रोड स्थित एक नामी स्कूल में बड़ा परिसर होने के बावजूद प्रतिदिन बीच सड़क पर अभिभावकों की गाड़ी पार्क करवाई जाती है. जिसके चलते सचिवालय व पुलिस मुख्यालय मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहता है.

आए दिन सुभाष रोड पर लगने वाले जाम की शिकायत पुलिस-प्रशासन को देने बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जोकि हैरान करने वाला विषय है. चंद कदमों की दूरी पर पुलिस मुख्यालय और सचिवालय होने के बावजूद लोगों को स्कूल की मनमानी के चलते जाम से जूझना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details