उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जाखन पुल टूटने से बढ़ा ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर ट्रैफिक, जाम के झाम से लोग परेशान - jam on dehradun highway

रानीपोखरी में जाखन नदी का पुल टूटने के बाद देहरादून जाने के लिए वाहनों का आवागमन वाया नेपाली फार्म शुरू हो गया है. वहीं, इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने और श्यामपुर रेलवे फाटक के बार-बार बंद होने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है.

rishikesh
जाम से लोग परेशान

By

Published : Sep 8, 2021, 2:07 PM IST

ऋषिकेश: रानीपोखरी में जाखन नदी का पुल टूटने के बाद देहरादून जाने के लिए वाहनों का आवागमन वाया नेपाली फार्म शुरू हो गया है. ऐसे में श्यामपुर रेलवे फाटक पर दिन में एक दर्जन से अधिक बार बंद होने की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, इस समस्या को देखते हुए एसपी देहात स्वतंत्र सिंह ने मार्ग का मौका मुआयना किया. इस दौरान सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश भी जारी किये हैं. यही नहीं अवैध रूप से सड़कों पर खनिज का भंडारण करने वालों को एसपी देहात ने फटकार भी लगाई. साथ ही जल्द सड़क पर रखे अवैध भंडारण हटाने के निर्देश दिए.अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

जाम के झाम से लोग परेशान.

पढ़ें-यमुनोत्री हाईवे पर कुथनौर के पास आवाजाही शुरू, खरादी में मार्ग अभी भी बाधित

जाम के झाम से निपटने के लिए पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही के लिए समय सीमा तय की है. एसपी देहात के अनुसार ऋषिकेश और रायवाला थाने के एक दर्जन पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने के लिए स्पेशल ड्यूटी पर लगाया गया है. एसपी देहात ने कहा कि जल्द ही जाम की लाइन को पुलिस कम कर देगी. सड़क पर आने और जाने के लिए बैरिकेडिंग लगाकर डिवाइड कर दिया गया है. जिससे लोगों को जाम की परेशानी से दो-चार न होना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details