ऋषिकेश: रानीपोखरी में जाखन नदी का पुल टूटने के बाद देहरादून जाने के लिए वाहनों का आवागमन वाया नेपाली फार्म शुरू हो गया है. ऐसे में श्यामपुर रेलवे फाटक पर दिन में एक दर्जन से अधिक बार बंद होने की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, इस समस्या को देखते हुए एसपी देहात स्वतंत्र सिंह ने मार्ग का मौका मुआयना किया. इस दौरान सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश भी जारी किये हैं. यही नहीं अवैध रूप से सड़कों पर खनिज का भंडारण करने वालों को एसपी देहात ने फटकार भी लगाई. साथ ही जल्द सड़क पर रखे अवैध भंडारण हटाने के निर्देश दिए.अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.