मसूरी: पहाड़ों की रानीमसूरी और आसपास के क्षेत्रों में हुए हिमपात को देखने के लिये बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. सैलानियों एवं स्थानीय निवासियों के वाहनों के आवागमन से शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.
मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार देर रात को हुए हिमपात को देखने के लिए देश-प्रदेश से सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. सैलानियों के आवागमन एवं मार्ग पर पाला पड़ा होने की वजह से शहर के मुख्य मार्ग से लेकर संपर्क मार्गों पर जाम लगा हुआ है. शहर के लंढौर बाजार, किंक्रेग, जेपी बैंड और मसूरी-टिहरी बाइपास रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. इसके चलते पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी ट्रैफिक जाम से दो-चार होना पड़ रहा है.