उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, रिहर्सल परेड के लिए ट्रैफिक डायवर्ट - आईएमए परेड रिहर्सल

17 नवंबर से देहरादून आईएमए के मुख्य परेड से पहले रिहर्सल परेड शुरू हो रही है. जिसको 17 नवंबर को दोपहर 2 बजे शाम साढ़े 6 बजे तक यातायात डायवर्ट प्लान किया गया है. परेड के दौरान आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 8:10 PM IST

देहरादून:10 दिसंबर को आईएमए देहरादून पासिंग आउट परेड (IMA Dehradun Passing Out Parade) का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर मुख्य परेड होने से पहले रिहर्सल परेड 17 नवंबर से शुरू हो रही है. आईएमए परेड रिहर्सल (IMA Parade Rehearsal) के मद्देनजर 17 नवंबर को दोपहर 2 बजे शाम साढ़े 6 बजे तक यातायात डायवर्ट प्लान किया गया है. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा.

  1. बल्लूपुर से आने वाले सभी यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा.
  2. प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक से मेहुवाला और रांगडवाला की ओर भेजा जायेगा.
  3. विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाइपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा.
  4. देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाइपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा.
  5. देहरादून की ओर से विकासनगर जाने समस्त छोटे वाहनों को पंडितवाडी से रांगडवाला से मिट्ठी बेरी होते हुए प्रेमनगर होते हुए भेजा जायेगा.
  6. सभी भारी वाहनों को हर्बटपुर, शिमला बाइपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

ये भी पढ़ें:क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी संग पहुंचे नैनीताल, खूबसूरत वादियों का करेंगे दीदार

एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने कहा आईएमए परेड के मद्देनजर असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें. साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details