देहरादून: प्रदेश में पिछले दो दिनों से हुई लगातार बर्फबारी के बाद जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. प्रदेश के लगभग 40 से ज्यादा मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है. उधर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में में भारी बर्फबारी के बाद विद्युत और पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है. जिसके बाद इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग जुटा हुआ है.
बता दें कि बीते दिनों हुई लगातार बर्फबारी के बाद बिजली और पानी की व्यवस्था चौपट हो गई है. जिसको दुरुस्त करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि वर्तमान में लगभग 40 से ज्यादा मार्गों पर यातायात प्रभावित हो गया है, जिसको सुचारू करने के लिए प्रशासन की टीमें जुटी हुई है. जेसीबी की मदद से सड़क मार्गों से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है.